पुणे व्यवसायी हत्याकांड में बड़ा खुलासा: 3 महीने में गिरोह ने किए 6 बड़े कांड

2 days ago

Last Updated:April 15, 2025, 19:45 IST

Bihar Crime News: पुणे के व्यवसायी लक्ष्मण साधु शिंदे के अपहरण और हत्या मामले में बिहार पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि यह गिरोह शातिराना तरीके से बड़े व्यवसायियों को झांसे में लेकर अपह...और पढ़ें

 3 महीने में गिरोह ने किए 6 बड़े कांड

नालंदा में हत्या कर जहानाबाद में फेंका गया था पुणे के व्यवसायी का शव.

हाइलाइट्स

पुणे के व्यवसायी के अपहरण और हत्या में बिहार पुलिस ने 11 को पकड़ा.गिरोह बड़े व्यवसायियों को झांसे में लेकर अपहरण और वसूली करता था.व्यवसायी की हत्या नालंदा में की गई थी और शव को जहानाबाद में फेंका.

पटना. पुणे के बड़े कारोबारी के अपहरण और हत्याकांड मामले में बिहार पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस अपहरण और हत्याकांड की कई परतें खुल गई हैं और इस गिरोह के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. पुलिस ने यह भी बताया है कि व्यवसायी की हत्या नालंदा में की गई थी और वहां से इनके शव को लाकर जहानाबाद में फेंक दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में जो खुलासे किये हैं वह काफी हैरान करने वाला है क्योंकि यह गिरोह अपना पूरा नेटवर्क चलाता है और यह बड़े व्यापारियों को झांसे में लेने के लिए बड़े ही शातिर तरीके से काम करता था. पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने इस मामले का खुलासा करते हुए कई चौंकाने वाली बातें बताईं.

पुलिस के अनुसार, अपराधियों का यह बड़ा नेटवर्क बड़े ही शातिराना तरीके से क्राइम को अंजाम देता है. बीते 3 महीने में ही 6 बड़े कारोबारियों का अपहरण किया जा चुका है और ₹700000 से 4000000 लाख रुपए तक की वसूली इस गिरोह के लोग करते थे. जानकारी के अनुसार, यह गिरोह जाल बिछाता था और जीमेल के बाद माध्यम से स्क्रैप की नीलामी का झांसा देकर व्यवसायियों को अपने चंगुल में फंसाता था और फिर डील होती थी. जब व्यवसायी ट्रैप में आ जाते तो इसके बाद उनको ठेका दिलाने या स्क्रैप का माल देने के बहाने बिहार बुलाया जाता है और फिर उसका अपहरण कर वसूली की जाती.

पुणे के व्यवसायी को झांसा देकर बिहार बुलाया
इस मामले में भी ऐसा ही हुआ और अपराधियों ने पुणे के व्यवसायी को झांसे में लेकर बिहार बुला लिया. फिर 11 अप्रैल की दोपहर पटना एयरपोर्ट से अपहरण कर लिया गया और वसूली की कोशिश की गई. लेकिन, जब इस मामले में अपराधी सफल नहीं हो पाए तो 12 अप्रैल को लक्ष्मण साधु शिंदे बेरहमी से हत्या कर दी गई. बता दें कि बीते शनिवार को जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के झुनकी और मननपुर के बीच पुणे के व्यवसायी लक्ष्मण साधु शिंदे का शव मिला था. इस हाईप्रोफाइल अपहरण और फिर हत्या के मामले के सामने आने के बाद बिहार पुलिस में हड़कंप मच गया था. पटना पुलिस के साथ नालंदा और जहानाबाद की पुलिस टीम जांच कर रही थी.

अपने इरादे में कामयाब नही हुआ तो मर्डर कर दिया
मंगलवार को मामले का खुलासा हो गया और पुणे के व्यापारी का सब उनके परिजन लेकर पुणे रवाना हो गए हैं.पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने भी माना है कि इस तरह के अपराध को रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है, लेकिन पुलिस ऐसे नेटवर्क को ध्वस्त कर करने के लिए दृढ़ है. पटना एसएपी ने लोगों से अपील की है कि मेल के माध्यम से स्क्रैप का झांसा देने वाले गिरोह के चक्कर में नहीं फंसें. बता दें कि पटना एसएसपी ने यह भी खुलासा किया इस गिरोह ने बीते 25 जनवरी से व्यवसायियों को झांसा देने का काम शुरू किया था और अब तक कई कारोबारियों को चूना लगा चुका है. इसी बीच पुणे के इस व्यापारी का अपहरण किया गया और इसकी अपेक्षा जब पूरी नहीं हुई तो उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई.

First Published :

April 15, 2025, 19:45 IST

homebihar

पुणे व्यवसायी हत्याकांड में बड़ा खुलासा: 3 महीने में गिरोह ने किए 6 बड़े कांड

Read Full Article at Source