Last Updated:July 15, 2025, 08:54 IST
Jharkhand Naxal News: रांची के खलारी थाना क्षेत्र में माओवादी संगठन को मजबूत करने और लेवी वसूली के जरिए आतंक फैलाने की साजिश रच रहे सब्जोनल कमांडर योगेंद्र गंझू समेत चार नक्सलियों को झारखंड ATS और रांची पुलिस न...और पढ़ें

पुलिसकर्मी के शव में बम प्लांट करनेवाला नक्सली योगेंद्र गंझू समेत चार गिरफ्तार.
हाइलाइट्स
रांची पुलिस ने झारखंड एटीएस के सहयोग से योगेंद्र गंझू समेत चार नक्सलियों को दबोचा.योगेंद्र गंझू लातेहार में पुलिसकर्मियों के शव में बम प्लांट करने की वारदात में शामिल था.नक्सलियों ने CCL कर्मचारी से एक करोड़ रुपये की लेवी मांगी, कई व्यवसायियों को धमकी दी.रांची. झारखंड की राजधानी रांची के खलारी थाना क्षेत्र में झारखंड ATS और रांची पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर माओवादी कोयल-शंख जोन कमिटी के सब्जोनल कमांडर योगेंद्र गंझू सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया. योगेंद्र पहले लातेहार में पुलिसकर्मियों के शव में बम प्लांट करने जैसे जघन्य अपराध में शामिल था. जेल से छूटने के बाद फिर से लेवी वसूली और आतंक फैलाने की साजिश रच रहा था. नक्सलियों ने CCL कर्मचारी से एक करोड़ रुपये की लेवी मांगी और व्यवसायियों को धमकाया. ATS के इनपुट पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर इनकी साजिश नाकाम की. रांची SSP चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
रांची पुलिस और झारखंड ATS ने खलारी थाना क्षेत्र में माओवादी संगठन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कोयल-शंख जोन कमिटी के सब्जोनल कमांडर योगेंद्र गंझू सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया. इनमें मुकेश गंझू, मनु गंझू और राजकुमार नाहक शामिल हैं. यह कार्रवाई सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड (CCL) के एक कर्मचारी की शिकायत पर की गई. नक्सलियों ने मनोज जी के नाम से एक करोड़ रुपये की लेवी मांगी थी और न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. रांची SSP चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि नक्सलियों ने कई व्यवसायियों को भी लेवी के लिए धमकाया था.
रांची में फिर सक्रिय हो रहा था नक्सली
ATS को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. जांच में पता चला कि योगेंद्र गंझू जेल से छूटने के बाद फिर से माओवादी संगठन को मजबूत करने और फंड जुटाने के लिए लेवी वसूली की साजिश रच रहा था. वह पहले लातेहार के गारु में पुलिसकर्मियों के शव में बम प्लांट करने जैसे जघन्य अपराधों में शामिल रहा है. पुलिस ने बताया कि नक्सलियों ने धमकी देने के लिए 10,000 रुपये में सिम कार्ड खरीदा था.
झारखंड में सतर्कता की जरूरत
रांची पुलिस और झारखंड एटीएस की इस संयुक्त कार्रवाई से नक्सलवाद की जड़ों पर प्रहार हुआ है, लेकिन SSP सिन्हा ने कहा कि इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की संवेदनशीलता को देखते हुए सतर्कता बरतना जरूरी है. पुलिस और ATS अब फरार नक्सलियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
Location :
Ranchi,Jharkhand