Last Updated:May 18, 2025, 15:55 IST
Jharkhand News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बांग्लादेशी घुसपैठ और धर्मांतरण के मुद्दे पर हेमंत सोरेन सरकार को घेरा है. चंपाई सोरेन ने पीएम नरेंद्र मोदी को विशेष टास्क फोर्स के गठन पर धन्यवाद दिया...और पढ़ें

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बांग्लादेशी घुसपैठ और धर्मांतरण पर पर चिंता व्यक्त की.
हाइलाइट्स
चंपाई सोरन ने झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ पर मोर्चा खोला. धर्मांतरण और सरना धर्मकोड पर चंपाई सोरेन ने भरी हुंकार. प्रदेश BJP अध्यक्ष के रेस में पूर्व CM चंपाई सोरेन कितना आगे?रांची. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पिछले कुछ दिनों से धर्मांतरण और बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर काफी मुखर हैं. सिंहभूम और संथाल परगना के कई जिलों का लगातार दौरा कर वह लगातार आदिवासी समाज के लोगों से मिल रहे हैं, और उनसे आदिवासियों की रूढ़िवादी परंपरा पर बातचीत कर रहे हैं. चंपाई लगातार दावा कर रहे हैं कि संथाल समेत राज्य भर की डेमोग्राफी काफी हद तक बदल चुकी है और आदिवासी समाज पर खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है.
रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक चंपाई सोरेन ने एक मीडिया से बात करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशान साधा. उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए गृह मंत्रालय के निर्देश पर विशेष टास्क फोर्स के गठन पर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशियों को बाहर निकालने के लिए अब राज्य सरकार को अपना कदम आगे बढ़ाना चाहिए. चंपाई सोरेन ने कहा कि वह लगातार इस मुद्दे को लेकर राज्य भर में घूम रहे हैं.
पूजा-पाठ के नियम और तौर तरीके ही बदल गए
चंपाई सोरेन ने आंध्र प्रदेश के उस फैसले का स्वागत किया जिसमें ईसाई धर्म में धर्मांतरण करने वाले लोगों को दलित आरक्षण के लाभ से वंचित किए जाने की बात कही गयी है. उन्होंने कहा कि आदिवासी रूढ़िवादी परंपरा के अनुसार चलते हैं और जब पूरी परंपरा रहन-सहन संस्कृति पूजा पाठ के नियम और तौर तरीके ही बदल गए और फिर वह व्यक्ति आदिवासी नहीं रह जाता है. उन्होंने कहा कि ईसाई समाज में जातिवादी व्यवस्था नहीं है और दलित शब्द का जिक्र नहीं है. ऐसे में ईसाई धर्म में धर्मांतरण करने के बाद दलित के नाम पर आरक्षण का लाभ लेना उचित नहीं है.
कांग्रेस सिर्फ भ्रभ फैलाने का प्रयास कर रही-चंपाई सोरेन
चंपाई सोरेन ने सरना धर्मकोड का मुद्दा उठाने पर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरना धर्मकोड को लेकर कांग्रेस की नियम और नीति स्पष्ट नहीं है. वह सिर्फ भ्रभ फैलाने का प्रयास कर रही है.प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के पद की दावेदारी पर चंपई सोरेन ने कहा कि वह पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता है और पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी वह उसे पूरा करेंगे. चंपई ने कहा कि वह किसी पद की लालसा में बीजेपी में नहीं आए थे.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Ranchi,Jharkhand