पूरी बारात के लिए कैसे बुक होगी ट्रेन, क्या हर आदमी की देनी पड़ती है डिटेल

7 hours ago

Last Updated:March 03, 2025, 19:34 IST

How to Book Train : अगर आप किसी संगठन या बारात के लिए पूरी ट्रेन या फिर एक बोगी बुक कराना चाहते हैं तो इसके लिए क्‍या नियम हैं. क्‍या आपकी बुकिंग घर बैठे हो जाएगी या फिर खिड़की पर जाकर बुक कराना होगा.

पूरी बारात के लिए कैसे बुक होगी ट्रेन, क्या हर आदमी की देनी पड़ती है डिटेल

पूरी ट्रेन बुक कराने का किराया सामान्‍य से अधिक होता है.

हाइलाइट्स

IRCTC की FTR वेबसाइट से पूरी बोगी बुक कर सकते हैं.बुकिंग के लिए सिर्फ एक व्यक्ति की डिटेल चाहिए.बोगी बुकिंग पर सामान्य किराये से 30-35% ज्यादा लगेगा.

नई दिल्‍ली. शादियों का सीजन चल रहा है और कई लोग लंबी दूरी तक बारात ले जाने के लिए ट्रेन की बुकिंग कराते हैं. इसके लिए पूरी बोगी या फिर एकसाथ दर्जनों सीट बुक कराने का विकल्‍प मिलता है. रेलवे नियमों के तहत कोई भी यह बुकिंग करा सकता है और इसके लिए दो तरह के विकल्‍प भी दिए जाते हैं. आप चाहें तो काउंटर पर जाकर बारात के लिए दर्जनों सीटें एकसाथ बुक करा सकते हैं या फिर घर बैठे ऑनलाइन ही इसके लिए आवेदन दे सकते हैं.

भारतीय रेलवे एकसाथ पूरी बोगी बुक कराने या फिर कई बोगी को बुक कराने के लिए यात्रियों को विकल्‍प भी देता है. अगर किसी को बारात ले जानी हो या फिर संगठन के लोगों को एकसाथ लेकर जाना हो, रेलवे की यह खास सुविधा बहुत काम आती है. इसके लिए आप रेलवे की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं या फिर ऑनलाइन रेलवे की वेबसाइट के जरिये भी बुकिंग कराई जा सकती है.

ये भी पढ़ें – 4 दिन से लगातार लोअर सर्किट लगा रहा था ये शेयर, आज दिया 20% रिटर्न, गिरते बाजार में लगा उम्‍मीदों का पंख

घर बैठे कैसे बुक कराएं
अगर आप ट्रेन का पूरा कोच बुक करना चाहते हैं तो IRCTC की FTR वेबसाइट www.ftr.irctc.co.in पर जाएं और अपनी यूजर आईडी बनाएं. यहां आपको कोच और ट्रेन बुकिंग का ऑप्‍शन मिलेगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपको यात्रा से जुड़ी पूरी जानकारी भरनी होगी. इसमें यात्रा की तारीख, कोच के बारे में जानकारी देनी होगी. डिटेल भरने के बाद आप भुगतान करेंगे और पूरी बोगी बुक हो जाएगी.

क्‍या सभी की जानकारी देनी होगी
रेलवे की पूरी बोगी बुक करने आपको हर बातारी की डिटेल देने की जरूरत नहीं होगी. बस उसी व्‍यक्ति की डिटेल लगेगी जो अपने अकाउंट से बुकिंग करेगा. इसका मतलब है कि यह पूरी बोगी ही किसी एक व्‍यक्ति के नाम से बुक की जाएगी, जिसमें सभी बाराती सफर कर सकेंगे. ऑफलाइन ट्रेन बुक कराने के लिए आपको डिजिनल कॉमर्शियल मैनेजर या स्‍टेशन मास्‍टर से संपर्क करना होगा और उन्‍हें यात्रा की पूरी डिटेल देनी होगी. वे आपका किराया कैलकुलेट करने के बाद पूरी बोगी की बुकिंग कर देंगे.

कितना लगेगा किराया
अगर आप ट्रेन की एक बोगी बुक कराना चाहते हैं तो इसके लिए सामान्‍य किराये से 30 से 35 फीसदी ज्‍यादा रकम चुकानी होगी. इसके अलावा आपको कोच के लिए 50 हजार रुपये की सिक्‍योरिटी मनी भी जमा करनी होगी, जो यात्रा पूरी होने पर आपको वापस कर दी जाएगी. हालांकि, आप पूरी ट्रेन बुक कराना चाहते हैं तो उसके लिए अलग किराया लगेगा. आमतौर पर ट्रेन में 18 कोच होते हैं तो आपको इन सभी कोच के अलावा ट्रेन के इंजन का किराया भी देना पड़ेगा. ऐसा इसलिए, क्‍योंकि पूरी ट्रेन बुक होने पर इंजन वहां तक जाता है, जहां तक आपने बुक कराया है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 03, 2025, 19:34 IST

homebusiness

पूरी बारात के लिए कैसे बुक होगी ट्रेन, क्या हर आदमी की देनी पड़ती है डिटेल

Read Full Article at Source