Last Updated:May 25, 2025, 08:27 IST
Cannes 2025, Abhishek Singh IAS: उत्तर प्रदेश के पूर्व आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. जौनपुर के रहने वाले अभिषेक सिंह ने अफसरशाही के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है. हाल ही में वह ग्ल...और पढ़ें

Abhishek Singh IAS Cannes: अभिषेक सिंह ने सोशल मीडिया पर IAS to Cannes का सफर शेयर किया
हाइलाइट्स
पूर्व IAS अभिषेक सिंह ने कान्स 2025 में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा.अभिषेक सिंह की फिल्म "1946: डायरेक्ट एक्शन डे" की कान्स में स्क्रीनिंग हुई.अभिषेक सिंह नेटफ्लिक्स सीरीज 'दिल्ली क्राइम' में नजर आ चुके हैं.नई दिल्ली (Cannes 2025, Abhishek Singh IAS). यूपीएससी 2011 बैच के पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह उत्तर प्रदेश के वाराणसी मंडल के जौनपुर जिले के रहने वाले हैं. वह आईएएस की नौकरी के दौरान अक्सर सुर्खियों में रहते थे और इस्तीफा देने के बाद भी वह खबरों में छाए हुए हैं. इन दिनों दुनियाभर में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की धूम है. पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेर कर इतिहास रच दिया है.
पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह के पिता कृपाशंकर सिंह रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी हैं. उनके घर में शुरू से ही पढ़ाई-लिखाई का माहौल रहा. पिता और परिवार के अरमान पूरे करने के लिए अभिषेक सिंह आईएएस अधिकारी बन तो गए, लेकिन वहां उनका मन रमा नहीं. उनकी दिलचस्पी मॉडलिंग और एक्टिंग में थी. अभिषेक सिंह आईएएस की सरकारी नौकरी के साथ मॉडलिंग और एक्टिंग के कुछ प्रोजेक्ट्स करते रहे और आखिरकार उन्होंने इस्तीफा देकर ग्लैमर वर्ल्ड के साथ फुल टाइम दोस्ती कर ली.
वायरल हुआ रेड कार्पेट लुक
पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह का कान्स 2025 रेड कार्पेट लुक वायरल हो रहा है. वह ब्लैक टक्स सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे. अभिषेक सिंह का फैशन सेंस कमाल का है और कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में भी उन्होंने अपने लुक से मेंस फैशन पर गहरी छाप छोड़ी है. उन्होंने ब्लैक शर्ट के साथ ब्लैक कलर के ही वाइड लेग पैंट्स पेयर किए थे. उनकी शानदार जैकेट इस लुक का स्टाइल कोशन्ट हाई करने के लिए काफी थी. वेलवेट टक्स पर सिल्वर एम्ब्रॉयडरी और प्लेन नॉच्ड ब्रॉड लेपल्स भी नजर आ रहे थे.
View this post on Instagram
अफसरशाही छोड़कर पहुंचे फिल्मी दुनिया
पूर्व IAS अधिकारी अभिषेक सिंह ने अपनी डेब्यू फिल्म से इतिहास रच दिया है. कान्स के रेड कार्पेट पर जाने वाले वह पहले IAS अफसर बन चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी फिल्म “1946: डायरेक्ट एक्शन डे- द इरेज्ड हिस्ट्री ऑफ बंगाल” की कान्स में स्क्रीनिंग हुई थी. दर्शकों ने इस फिल्म पर जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है. अभिषेक सिंह ने आईएएस से कान्स का अपना सफर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग यह वायरल वीडियो देख चुके हैं.
पहली बार में पास की थी यूपीएससी परीक्षा
पूर्व आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह ने अपने पहले अटेंप्ट में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली थी. 94वीं रैंक के साथ वह आईएएस अधिकारी बन गए थे. उनकी पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल भी उत्तर प्रदेश की चर्चित आईएएस अधिकारी हैं. सरकारी नौकरी में उनका करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. वह कई बार निलंबित हुए और कुछ विवादों के साथ भी उनका नाम जुड़ा. अभिषेक सिंह ने अक्टूबर 2023 में आईएएस पद से इस्तीफा दे दिया था. केंद्र सरकार ने 29 फरवरी 2024 को इसे स्वीकार किया था.
नेटफ्लिक्स सीरीज में आ चुके हैं नजर
पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हुई वेबसीरीज़ ‘दिल्ली क्राइम’ सीजन 2 में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने शॉर्ट फिल्म में भी काम किया है. वह बी प्राक, जुबिन नौटियाल, हार्डी संधू और सनी लियोन के साथ म्यूजिक वीडियोज़ भी कर चुके हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, अभिषेक सिंह लैक्मे फैशन वीक और मनीष मल्होत्रा मिजवान Couture फैशन शो में रैंप मॉडल के तौर पर भी शामिल हो चुके हैं. उनका नाम कई सोशल वर्क प्रोजेक्ट्स से भी जुड़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें- प्यार में धोखे के बाद बने IAS, एक्टिंग में भी किस्मत आज़मा रहे हैं अभिषेक सिंह
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें