Last Updated:May 23, 2025, 12:18 IST
Rising North East Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के भारत मंडपम में राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इंडिया समिट का उद्धाटन किया. उन्होंन नॉर्थ ईस्ट के राज्यों को अष्टलक्ष्मी बताया.

पीएम मोदी ने नॉर्थ ईस्ट इंडिया समिट को संबोधित किया.
Rising North East Summit: भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत मंडपम में नॉर्थ ईस्ट इंडिया समिट को संबोधित किया. इसमें विदेश के 75 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि नॉर्थ ईस्ट अब भारत का ग्रोथ इंजन बन रहा है. नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों के विकास को पर लग रहे हैं. सभी राज्य निवेश के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.
भारत मंडपम में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि ‘आज जब मैं Rising Northeast Investors Summit के इस भव्य मंच पर हूं, तो मन में गर्व हो रहा है, आत्मीयता महसूस कर पा रहा हूं. इसमें अपनापन है. और सबसे बड़ी बात है कि भविष्य को लेकर अपार विश्वास है.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘अभी कुछ ही महीने पहले यहां भारत मंडपम में हमने अष्टलक्ष्मी महोत्सव मनाया था. आज हम यहां Northeast में Investment का उत्सव मना रहे हैं. यहां इतनी बड़ी संख्या में Industry Leaders आए हैं. ये दिखाता है कि Northeast को लेकर सभी में उत्साह है, उमंग है और नए-नए सपनें हैं. भारत को दुनिया का सबसे डाइवर्स देश कहा जाता है. हमारा Northeast इस डाइवर्स देश का सबसे Diverse हिस्सा है. ट्रेड से ट्रेडिशन तक, ट्केसटाईल्स से ट्यूरिज्म तक Northeast की डाइवर्सिटी उसकी बहुत बड़ी ताकत है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi