पेड़ के नीचे गाड़ दी म‍िसाइल से जुड़ी फाइलें, NRO से चुराए गोपनीय दस्तावेज...

5 hours ago

Last Updated:September 16, 2025, 14:41 IST

पूर्व एयर फ़ोर्स इंटेलिजेंस अधिकारी ब्रायन पी. रीगन जिसने कर्ज के चलते अपने ही देश के खिलाफ कुछ ऐसा किया, जिसके बारे में जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

पेड़ के नीचे गाड़ दी म‍िसाइल से जुड़ी फाइलें, NRO से चुराए गोपनीय दस्तावेज...ब्रायन रीगन की सनसनीखेज कहानी

23 अगस्त 2001, वाशिंगटन डी.सी. के डलास इंटरनेशनल एयरपोर्ट और ब्रायन पी. रेगन. ब्रायन पी. रेगन एक पूर्व वायुसेना खुफिया अधिकारी और चार बच्चों के पिता, को FBI ने गिरफ्तार कर लिया. उस पर आरोप था कि उसने नेशनल रिकनसन्स ऑफिस (NRO) से गोपनीय दस्तावेज चुराए. फिर कुछ ऐसा किया, जो किसी भी देश वासी को देशद्रोही बनाने के लिए काफी है. यह कहानी है ब्रायन पी. रीगन की, एक ऐसा नाम, जिसने अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को हिला कर रख दिया था.

ब्रायन रीगन का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था. वह अमेरिकी वायुसेना में इंटेलिजेंस ऑफिसर रहा और बाद में उसे नेशनल रिकनैसांस ऑफिस (NRO) में पोस्टिंग मिली. यह वही संस्था है जो अमेरिका के जासूसी सैटेलाइट्स और खुफिया सूचनाओं की देखरेख करती है. बाहर से देखें तो रीगन एक ‘फैमिली मैन’ था, उसकी पत्नी और चार बच्चे थे. लेकिन असलियत कुछ और थी. रीगन पर लाखों डॉलर का कर्ज चढ़ चुका था. खास तौर पर उसने क्रेडिट कार्ड्स पर 100,000 डॉलर से भी ज्यादा खर्च कर डाला था. लगातार बढ़ते कर्ज ने उसके अंदर के शैतान को जिंदा कर दिया. पैसे की भूख और लालच ने उसे गद्दारी के रास्ते पर धकेल दिया.

टॉप-सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स चुराए
रेगन ने एक खतरनाक प्लानिंग की. उसने NRO से कई गोपनीय दस्तावेज चुराए. रीगन को बेहद संवेदनशील और टॉप-सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स तक पहुंच थी. यह उसका सबसे बड़ा हथियार बना. उसने बड़ी चालाकी से ढेरों गुप्त दस्तावेज इकट्ठा करना शुरू कर दिए. इनमें सैटेलाइट्स की पोजिशन, जासूसी सिस्टम की जानकारी और दुश्मन देशों पर अमेरिका की नजर रखने से जुड़ी अहम बातें शामिल थीं. रीगन की योजना थी कि इन सूचनाओं को इराक, चीन, और लीबिया जैसे देशों को बेच देगा. बदले में उसे करोड़ों डॉलर मिलने की उम्मीद थी.

खुफिया एजेंसियां महीनों से उसकी हर हरकत पर नजर रख रही थीं
23 अगस्त, 2001 की सुबह, वाशिंगटन डी.सी. के पास डलेस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ लगी थी. इन्हीं के बीच ब्रायन रीगन भी था. उसके हाथ में एक सूटकेस और जेब में गुप्त सूचनाएं थीं. वह स्विट्जरलैंड के लिए रवाना होने वाला था, जहां से वह आगे अपने मिशन को अंजाम देना चाहता था. लेकिन वह नहीं जानता था कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियां महीनों से उसकी हर हरकत पर नजर रख रही हैं. अचानक एयरपोर्ट पर एफबीआई एजेंट्स ने उसे घेर लिया. कुछ ही पलों में ब्रायन रीगन हथकड़ियों में जकड़ा हुआ था. यह गिरफ्तारी किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लग रही थी.

फिल्मी स्टाइल में किया गया गिरफ्तार
रीगन की गिरफ्तारी की खबर सामने आते ही अमेरिका में सनसनी मच गई. एक ऐसा इंसान, जो अंदर तक सिस्टम को जानता था और जिसके पास बेहद संवेदनशील जानकारी थी, उसने अपने ही देश से गद्दारी की कोशिश की थी. अगर उसकी योजना सफल हो जाती, तो अमेरिका की सुरक्षा को भारी नुकसान हो सकता था. एफबीआई की जांच में सामने आया कि उसने गुप्त डॉक्यूमेंट्स को अलग-अलग जगहों पर छुपा कर रखा था. यहां तक कि उसने कुछ पेड़-पौधों के नीचे और जंगलों में भी इन्हें गाड़ा था. बाद में इन जगहों से भारी मात्रा में दस्तावेज बरामद किए गए.

आजन्म कारावास की सजा
मामला अदालत में पहुंचा. रीगन ने अपनी सफाई में कहा कि वह केवल पैसों के दबाव में ऐसा कर रहा था और उसका मकसद देश को नुकसान पहुंचाना नहीं था. लेकिन उसके खिलाफ सबूत इतने पुख्ता थे कि बचाव की कोई गुंजाइश नहीं थी. अदालत ने उसे मृत्युदंड की बजाय आजन्म कारावास की सजा सुनाई. इसके साथ ही, रीगन का नाम अमेरिकी इतिहास के खतरनाक जासूसों में दर्ज हो गया.

yamini singh

यामिनी सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. फिलहाल न्यूज18 में ये क्राइम सेक्शन को देख रही हैं. इन्हें देश (Nation) और विदेश () मामलों में भी गहरी रुचि है. खबरों से जुड़ी और जानकारी के लिए ...और पढ़ें

यामिनी सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. फिलहाल न्यूज18 में ये क्राइम सेक्शन को देख रही हैं. इन्हें देश (Nation) और विदेश () मामलों में भी गहरी रुचि है. खबरों से जुड़ी और जानकारी के लिए ...

और पढ़ें

First Published :

September 16, 2025, 14:41 IST

homecrime

पेड़ के नीचे गाड़ दी म‍िसाइल से जुड़ी फाइलें, NRO से चुराए गोपनीय दस्तावेज...

Read Full Article at Source