February 16, 2025, 09:15 (IST)
New Delhi Station Stampede Live Updates: पहले कहा- कोई भगदड़ नहीं हुई, अब रेलवे यूं दे रहा 18 मौतों पर सफाई
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर रेलवे की तरफ से अब आधिकारिक बयान जारी किया गया है. भारतीय रेलवे के सीपीआरओ की तरफ से मीडिया के सामने आकर कहा गया कि एक सैसेंजर सीढ़ियों पर फिसल गया. जिसके बाद पीछे से आ रही भीड़ उसके ऊपर गिरती चली गई और इतना बड़ा हादसा हो गया. यही रेलवे कल रात तक स्टेशन पर भगदड़ होने की बात से भी इनकार कर रहा था.
February 16, 2025, 08:54 (IST)
New Delhi Station Stampede Live Updates: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ पर जताया दुख, क्या बोले?
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई जानमाल की हानि से बहुत दुःख हुआ है. मैं इस दुखद क्षति के लिए अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”
February 16, 2025, 08:40 (IST)
New Delhi Station Stampede Live Updates: अब तो पुलिस ने भी बता दिया सच... आखिरी वक्त पर प्लेटफॉर्म बदलने के कारण हुआ हादसा
New Delhi Station Stampede Live Updates: दिल्ली पुलिस के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने खुलासा किया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ आखिरी वक्त पर प्लेटफॉर्म बदलने के कारण हुआ. उन्होंने माना कि महाकुंभ जाने वाली ट्रेन का प्लेटफॉर्म आखिरी वक्त पर बदला दिया गया, जिसके कारण स्थिति अनियंत्रित हो गई और इतना बड़ा हादसा हो गया.
February 16, 2025, 08:19 (IST)
New Delhi Station Stampede Live Updates: क्या आखिरी वक्त पर ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदलने के कारण मची भगदड़? कुली ने किया बड़ा दावा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: महाकुंभ जाने वाली ट्रेन का प्लेटफॉर्म आखिरी वक्त पर बदल दिया गया. यह कहना है नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सामान उठाने वाले एक कुली का. न्यूज18 इंडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि ट्रेन पहले 12 नंबर प्लेटफॉर्म पर आने वाली थी लेकिन बाद में यह अनाउंस किया गया कि ट्रेन 16 नंबर प्लेटफॉर्म पर आएगी, जिसके करण यह भगदड़ मची. हालांकि दिल्ली पुलिस की थ्योरी से उनका बयान मैच नहीं खाता है.
February 16, 2025, 08:03 (IST)
New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: एक ही वक्त में दो ट्रेन आने के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, दिल्ली पुलिस का दावा
New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: पुलिस की तरफ से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मंची भगदड़ पर सफाई दी गई है. पुलिस का दावा है कि एक ही वक्त पर प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए दो ट्रेन आ गई थी. यही वजह है कि वहां यात्रियों की इतनी ज्यादा भीड़ हो गई कि हालात बेकाबू होते नजर आए. ऐसे में भगदड़ मच गई, जिसमें इतने लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
February 16, 2025, 07:59 (IST)
New Delhi Railway Station Stampede Live Updates:नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ के बाद बड़ा फैसला, केवल टिकट होने पर ही स्टेशन पर मिलेगी एंट्री
New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: महाकुंभ जाने वाली ट्रेन पकड़ने को लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद भारतीय रेलवे की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है. अब केवल टिकट होने पर ही यात्रियों को स्टेशन पर प्रवेश की इजाजत दी जाएगी. अन्य लोगों को बाहर ही रोक लिया जाएगा. प्लेटफॉर्म पर भीड़ कंट्रोल करने के लिए यह कदम उठाया गया है.
February 16, 2025, 07:55 (IST)
New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ के बाद रेलवे ने बुलाई बैठक, वॉर-रूम में पहुंचेंगे आला अधिकारी
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: आज रेलवे बोर्ड की तरफ से नई दिल्ली रेलवे स्टेशनर पर हुए हादसे के बाद एक मीटिंग बुलाई गई है, जिसमें तमाम अधिकारी वॉर रूम में जुड़ेंगे और स्थितियों का जायज़ा लेंगे. साथ ही आगे की कार्रवाई पर भी बात की जाएगी. वार रूम से लगातार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर भी नजर रखी जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी.
February 16, 2025, 07:46 (IST)
New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: लोग दबे हुए थे 40 मिनट बाद आई पुलिस... नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ के चश्मदीद का दावा
New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के एक चश्मदीदी ने न्यूज18 इंडिया को बताया कि लोग एक दूसरे के नीचे दबे हुए थे. भगदड़ के बाद पुलिस को फोन लगाया गया लेकिन 40 मिनट तक मदद के लिए वहां कोई नहीं पहुंचा, जिसके कारण स्थिति बद से बदतर होती चली गई. बाद में प्रशासन ने स्थिति पर काबू पाया.
February 16, 2025, 07:41 (IST)
New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेपिड एक्शन फोर्स मौजूद, स्थिति नियंत्रण में
New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब स्थिति नियंत्रण में है। स्थिति को काबू में करने के लिए भारी पुलिस बले के साथ-साथ रेपिड़ एक्शन फोर्स को स्टेशन पर तैनान किया गया है. स्टेशन पर आने वाले लोगों को बेहद अच्छे से मैनेज किया जा रहा है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस और प्रशासन का पहरा है.
February 16, 2025, 07:29 (IST)
New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: परिवार संग महाकुंभ जा रहे थे, लेकिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में 5 मासूम बच्चे भी कुचले गए
New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: महाकुंभ में स्नान करने की इच्छा हर भक्त की है लेकिन एक के बाद एक हादसे डराने वाले हैं. परिवार संग प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने जा रहे 5 मासूम बच्चों ने भी इस दौरान अपनी जान गंवा दी. दिल्ली पुलिस का कहना है कि कुल 18 मृतकों में पांच बच्चे और 9 महिलाएं शामिल हैं.
February 16, 2025, 07:22 (IST)
New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को मिलेगी 10 लाख की सहायता राशि, रेलवे का ऐलान
New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से मुआवजे का ऐलान किया गया. रेलवे का कहना है कि मृतुकों के परिजनों को दस लाख का मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा गंभीर रूप से घायल लोगों को ढाई लाख रुपये दिए जाएंगे जबकि मामूली रूप से इंजरी पर एक लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.
February 16, 2025, 07:18 (IST)
New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: मरने वालों की संख्या 15 से बढ़कर हुई 18, दिल्ली पुलिस ने दी पूरी जानकारी
New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: दिल्ली पुलिस की तरफ से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर ताजा अपडेट दिया गया है, जिसके मुताबिक मरने वालों की संख्या अब 15 से बढ़कर 18 हो गई है. मृतकों में 9 महिलाएं और 5 बच्चे भी शामिल हैं. भगदड़ में कुचले जाने के कारण इन लोगों ने अपनी जान गंवाई.
February 16, 2025, 07:16 (IST)
New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: रेलवे मौतों से करता रहा इनकार, अपनों की तलाश में भटकते रहे लोग
New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ शनिवार रात हुई लेकिन रात 12 बजे तक भी रेलवे मौतों की बात तो छोड़ें भगदड़ होने से भी इनकार करता रहा. कहा गया गया महज ज्यादा भीड़ के कारण कुछ लोगों की तबीयत सफोकेशन की वजह से खराब हो गई थी. उधर, लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में पड़ी लाशें प्रशासन के फेलियर की गवाही दे रही थी. आधी रात को रेलवे ने भगदड़ में मौत की बात स्वीकार की.
February 16, 2025, 07:10 (IST)
New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: दिल्ली की कार्यवाहक सीएम आतिशी भी पहुंची रेलवे स्टेशन, घटना पर जताया दुख
New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: दिल्ली की कार्यवाहक सीएम आतिशी भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ का जायजा लेने के लिए पहुंची. उन्होंने इस घटना पर दुख जताया. साथ ही कहा कि इस क्षेत्र में हमारी पार्टी के दो विधायक हैं, जो मौके पर ही मौजूद रहते हुए लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं.
February 16, 2025, 07:07 (IST)
New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं... पीएम मोदी ने घटना पर जताया दुख
New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामले में दुख जताया गया है। पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ जैसी स्थिति से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं. उन्होंने कहा कि अधिकारी इस स्थिति से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं.
February 16, 2025, 07:03 (IST)
New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: पहले एक महिला गिरी फिर 3-4 और... कैसे हुई नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़?
New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद अब इस घटना का सच भी सामने लगा है. लोग बता रहे हैं कि कैसे स्टेशन पर इतना बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, ट्रेन पकड़ने की हर किसी को जल्दी थी. पहले एक महिला इस चक्कर में गिर गई. पीछे से आ रही भीड़ जल्दबाजी में इस महिला को कुचलते हुए अपनी ट्रेन पकड़ने के चक्कर में थी. एक के बाद एक लोग गिरते चले गए और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई.
February 16, 2025, 07:00 (IST)
New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 15 लोगों ने गंवाई जान
New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 15 लोगों ने शनिवार रात को अपनी जान गंवा दी। इस हादसे में इससे कहीं ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी लोग महाकुंभ जाने वाली स्पेशल ट्रेन में सवार होने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ.
New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ क्यों हुई? इसे लेकर तरह-तरह की जानकारी सामने आ रही हैं. उधर, स्टेशन पर ही सामान उठाने वाले एक कुली ने न्यूज18 इंडिया के कैमरे पर बताया कि आखिरी वक्त पर ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर 12 की जगह प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर आने की घोषणा की गई, जिसके कारण अफरातफरी मच गई और यह हादसा हो गया. मामले में रेलवे की तरफ से मरने वालों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है. गंभीर रूप से घायलों को ढ़ाई लाख और मामूली रूप से चोटिल हुए लोगों को एक लाख की सहायता राशि दी जाएगी.
महाकुंभ मेले के लिए जा रही ट्रेन में सवार होने की जल्दबाजी के चक्कर में शनिवार रात अचानक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई. इस हादसे में अबतक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. यह हादसा प्लेटफॉर्म नंबर-14-16 पर देखने को मिला. एलएनजेपी अस्पताल के इमरजेंसी अधिकारी ने 15 लोगों के मरने की पुष्टि की है. इनमें 10 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं. इसके अलावा कुछ लोगों को पास के ही लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज भी ले जाया गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार रात को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि अधिकारी इससे प्रभावित सभी लोगों की सहायता में जुटे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ (जैसी स्थिति) से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं. उन्होंने कहा कि अधिकारी इस स्थिति से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति बनने से प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर अफरा-तफरी मच गई, जिसमें कम से कम 15 लोगों के कथित तौर पर घायल होने तथा कुछ लोगों की मौत होने की आशंका है.