Cold Breeze side effects on Lungs: सर्दियों के आते ही जैसे तापमान गिरता है, बहुत से लोग सांस लेने में कठिनाई महसूस करने लगते हैं. ठंडी और सूखी हवा, मौसम के बदलाव के साथ इस परेशानी को और बढ़ा सकती है. ठंडी हवा जब हमारे फेफड़ों में प्रवेश करती है, तो यह सांस लेने की प्रक्रिया को प्रभावित करती है, जिससे खांसी, अस्थमा और ब्रोन्काइटिस जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. इन समस्याओं से बचने के लिए कुछ विशेष सावधानियां और उपाय अपनाना बेहद जरूरी है.
फेफड़ों पर ठंडी हवा का ऐसा होता है असर
यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. केके पांडे बताते हैं कि ठंडी हवा फेफड़ों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है. ठंडी हवा सांस लेने की नलियों को संकुचित कर देती है, जिससे सांस लेना मुश्किल हो जाता है. साथ ही, ठंडी और शुष्क हवा से एलर्जी और संक्रमण के खतरे भी बढ़ जाते हैं. इसलिए ठंडी हवा से बचाव के उपायों को अपनाना जरूरी है.
ये भी पढ़ें
तुरंत बंद कर दें मॉर्निंग वॉक! डॉक्टर ने दी वॉर्निंग, टहलने का है मन तो ये है सही समय
प्रदूषण का बढ़ता असर
सर्दियों में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ जाता है. धुआं और धूल के कण, जो पहले से ही कमजोर फेफड़ों पर अतिरिक्त दबाव डालते हैं, इस मौसम में अधिक सक्रिय हो जाते हैं. खासतौर पर अस्थमा के मरीजों के लिए ठंडी और प्रदूषित हवा उनके लक्षणों को बढ़ा सकती है. इससे न केवल सांस लेने में दिक्कत होती है, बल्कि फेफड़ों में सूजन और संक्रमण का खतरा भी रहता है.
इम्यूनिटी कमजोर होने का असर
सर्दियों में शारीरिक गतिविधियां कम हो जाने के कारण हमारी इम्यूनिटी भी कमजोर हो जाती है. इससे मौसमी बुखार, सर्दी-जुकाम जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं. नियमित व्यायाम और सक्रिय रहने से न सिर्फ इम्यूनिटी मजबूत होती है, बल्कि यह फेफड़ों की सेहत को भी बनाए रखता है.
सर्दियों में फेफड़ों को सुरक्षित रखने के उपाय
. रोजाना व्यायाम करें. इससे शारीरिक गतिविधियों को बनाए रखने से फेफड़ों की सेहत में सुधार होता है.
. संतुलित आहार लें क्योंकि पौष्टिक भोजन इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है.
. हाइड्रेटेड रहें. पर्याप्त पानी पीने से फेफड़ों को नम रखने में मदद मिलती है.
. प्रदूषण से बचें. धूल, धुआं और ठंडी हवा से बचने के लिए मास्क पहनें और घर के अंदर हवा को स्वच्छ बनाए रखें.
सर्दियों में फेफड़ों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. स्वस्थ जीवनशैली और उचित उपायों को अपनाकर आप इस मौसम में भी अपने फेफड़ों की सेहत को सुरक्षित रख सकते हैं. अगर सर्दियों में सांस लेने में कठिनाई महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें. प्रारंभिक उपचार से गंभीर समस्याओं से बचा जा सकता है.
ये भी पढ़ें
ये छोटा हरा पत्ता सब्जी में डालें या कच्चा खा लें, 5 बीमारियों को जड़ से कर देगा खत्म
Tags: Air pollution, Air pollution delhi, Health News, Trending news
FIRST PUBLISHED :
October 26, 2024, 17:39 IST