प्रशांत किशोर ने बिहार के कद्दावर शख्स को बनाया जन सुराज का राष्ट्रीय अध्यक्ष

4 hours ago

Last Updated:May 19, 2025, 17:19 IST

Bihar Politics News: प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है. प्रशांत किशोर ने कहा कि उनका काम बिहार के लोगों को जागरूक करना है. उदय सिंह ने प्रशांत किश...और पढ़ें

प्रशांत किशोर ने बिहार के कद्दावर शख्स को बनाया जन सुराज का राष्ट्रीय अध्यक्ष

प्रशांत किशोर ने पूर्व सांसद उदय सिंह को जन सुराज का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया.

हाइलाइट्स

उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह बने जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष.प्रशांत किशोर ने बिहार के लोगों को जागरूक करने का लक्ष्य रखा.उदय सिंह बोले-जन सुराज ने बिहार के लोगों में नई उम्मीद जगाई है.

पटना. बिहार की राजनीति से बड़ी खबर है कि प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के ने अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया है. पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि उदय सिंह को सर्वसम्मति से जन सुराज का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. प्रशांत किशोर ने इस अवसर पर कहा कि उनकी भूमिका जन सुराज में कुम्हार की होगी, मैं मिट्टी लाता जाऊंगा और इसे आप लोग गढ़ते जाएंगे.पीके ने कहा कि धीरे-धीरे मेरे साथ लोग जुड़ते जाएंगे और मैं छोटा होता जाऊंगा. मेरा काम सिर्फ बिहार के लोगों को जागरूक करना है.

जन सुराज का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर उदय सिंह ने कहा कि मैं काफी समय से राजनीति में हूं और मेरा परिवार भी पूर्व से ही राजनीति में रहा है. मैं जब प्रशांत किशोर के साथ जुड़ा तब से इन्हें देख रहा हूं. यह शख्स आराम की जिंदगी जी सकता है, लेकिन उनके मन में बिहार में बदलने की छटपटाहट है और इसे देखकर मैं हैरान रह गया हूं. लेकिन, हैरानी के साथ ही प्रशांत किशोर जी की हिम्मत देखकर मुझे विश्वास भी हुआ कि यह कुछ करके रहेंगे.

उदय सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर यह कहा

इस मौके पर उदय सिंह ने यह जानकारी भी साझा की कि प्रशांत किशोर का पंजरा (कमर के पास की हड्डी) टूट चुका था. जब ये जानकारी मुझे मिली तो मैं इस बात के लिए परेशान हुआ, लेकिन इनका जज़्बा देख मैं हैरान था क्योंकि इतना होने के बाद भी ये रुकन नहीं चाहते हैं.जन सुराज ने बिहार के लोगो में नई उम्मीद जगाई है. बिहार की जनता की मांग पर ये पार्टी बनाई गई है. हमारी लड़ाई किसी भी पार्टी से नहीं है. हम बिहार की जनता के विकास के लिए लड़ाई लड़ेंगे तब तक लड़ते रहेंगे जब तक ये लड़ाई जीत नहीं जाते.

authorimg

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

homebihar

प्रशांत किशोर ने बिहार के कद्दावर शख्स को बनाया जन सुराज का राष्ट्रीय अध्यक्ष

Read Full Article at Source