प्रियंका गांधी पर बयान: बवाल बढ़ा तो रमेश विधूड़ी बोले- पहले जिसने कहा वह माफी मांगे; AAP कांग्रेस पर हमलावर
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के बीच सियासी खिचड़ी पकनी शुरू हो गई है. अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं हुआ है, लेकिन चुनावी वादों और राजनीतिक बयानबाजियों का दौर जरूर शुरू हो गया है. दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की ओर से समाज के तकरीबन हर तबके के लिए कुछ न कुछ घोषणाएं की गई हैं. दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विकास को और रफ्तार देते हुए कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत कर बीजेपी का एजेंडा साफ कर दिया है. इन सबके बीच, कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बयान से सरगर्मी बढ़ गई है. उन्होंने कांग्रेस नेता और सांसद प्रियंका गांधी वाड़ा को लेकर विवादित बयान दिया है. इसके बाद कांग्रेस उनपर हमलावर हो गई है. वहीं, आाप ने उलटे कांग्रेस को लपेटा है.
(इनपुट: जावेद मंसूरी)
Tags: Delhi BJP, Delhi Elections, Delhi news, Priyanka gandhi vadra
FIRST PUBLISHED :
January 5, 2025, 15:53 IST