प्रेमिका को इंप्रेस करने के लिए युवक ने किया कांड, अब जेल में कटेगी सर्द रातें

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

हरियाणा

/

हरियाणाः प्रेमिका ने बताया दिल का दर्द तो इंप्रेस करने के लिए प्रेमी युवक ने किया कांड, अब जेल में कटेगी सर्द रातें

हरियाणा के फरीदाबाद की पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है.हरियाणा के फरीदाबाद की पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है.

फरीदाबाद. हरियाण के फरीदाबाद में एक निजी अस्पताल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकाने वाले युवक को पुलिस ने बिहार के रहने वाले आरोपी को अरेस्ट किया है. आरोपी युवक ने अपनी प्रेमिका को इंप्रेस करने के लिए यह कांड किया. हालांकि, अब उसे जेल की हवा खानी पड़ रही है और उसे चार दिन के रिमांड पर भेजा है.

दरअसल, फरीदाबाद के सर्वोदय नाम के निजी अस्पताल को कुछ दिन पहले एक कॉल आई थी. इस कॉल में आरोपी किडनी डॉक्टर का नंबर मांग रहा था और जब कॉल सेंटर पर महिला कर्मचारी ने नंबर नहीं दिया तो युवक ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकाया और अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी.  मामले में हरियाणा पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने 6 नवम्बर को आरोपी गिरफ्तार किया. एसीपी क्राइम अमन यादव ने  बताया कि  3 नवम्बर को सर्वोदय अस्पताल सेक्टर 8 में कॉल करके धमकी देने के मामले में अपराध शाखा की टीम ने आरोपी अंकित (27) को गिरफ्तार किया गया है.

हरियाणा के फरीबादा में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

आरोपी गाँव बीरो जिला कैमूर भबुआ बिहार का रहने वाला है और पटना बिहार में रहकर नौकरी की तैयारी के लिए कोचिंग ले रहा था. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी प्रेमिका की मां का फरीदाबाद के सर्वोदय अस्पताल और एक अन्य अस्पताल में भी इलाज चला था. हालांकि, बाद में महिला की मौत हो गई थी . प्रेमिका ने सर्वोदय अस्पताल पर ठीक से इलाज ना करने के बारे में आरोप लगाया था और इसी वजह से आरोपी युवक ने अपनी प्रेमिका को प्रभावित करने के लिए अस्पताल में फोन करके धमकी दी थी. आरोपी का किसी भी गैंग/गिरोह से कोई संबंध नही है. केवल प्रेमिका को प्रभावित करने के लिए उसने अस्पताल में फोन करके धमकी दी थी. फिलहाल, अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

Tags: Faridabad News, Haryana police, Lawrence Bishnoi, Lover girlfriend, Lover story

FIRST PUBLISHED :

November 8, 2024, 13:04 IST

Read Full Article at Source