Last Updated:April 23, 2025, 11:16 IST
UPSC Success story, UPSC CSE 2024:मेरठ की शिवानी ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा में 71वीं रैंक हासिल की है. बदायूं के दीपक गुप्ता, अभिनव शर्मा और प्रत्यक्ष वर्ष्णाय ने भी क्रमशः 113वीं, 130वीं और 343वीं रैं...और पढ़ें

UPSC Success Story, UPSC CSE Result 2024: मेरठ की बेटी ने पास की यूपीएससी परीक्षा.
हाइलाइट्स
मेरठ की शिवानी ने UPSC में 71वीं रैंक हासिल की.बदायूं के दीपक गुप्ता ने 113वीं रैंक पाई.अभिनव शर्मा और प्रत्यक्ष वर्ष्णाय ने भी सफलता पाई.UPSC Success story, UPSC CSE 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज परीक्षा (Civil Services Exam) में एक मेरठ की बेटी को भी सफलता मिली है. मेरठ की रहने वाली शिवानी ने यूपीएससी की परीक्षा में 71वीं रैंक हासिल की है. मेरठ की शिवानी ने सोफिया गर्ल्स स्कूल से अपनी पढ़ाई की. इसके बाद उसने दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद शिवानी ने सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी शुरू की. इससे पहले हुई यूपीएससी सिविल सर्विसेज की परीक्षा (UPSC Civil Services) में भी उन्होंने सफलता हासिल की. जिसके बाद उनका सेलेक्शन इंडियन इंफॉर्मेशन सर्विसेज आईआईएस (IIS)के लिए हुआ. इसके अलावा शिवानी का सेलेक्शन इंडियन डिफेंस अकाउंट्स के लिए भी हो चुका है. वह अभी शिमला में ट्रेनिंग कर रही हैं. शिवानी के पिता आरजीपीजी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. शिवानी का परिवार मेरठ क गोल्डन एवेन्यू में रहता है.
UPSC Story: तीन बार फेल, हताश हो गए थे सिद्धार्थ, अब DSP का बेटा बनेगा IPS!
UPSC Toppers Story: बदायूं के तीन होनहारों ने पास की UPSC
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के तीन युवाओं ने भी यूपीएससी परीक्षा पास की है. यहां के पिंडौल गांव के प्रदीप गुप्ता के बेटे दीपक गुप्ता पुत्र ने यूपीएससी में 113वीं रैंक हासिल की है. वहीं दातागंज के पढ़ेली गांव के अभिनव शर्मा ने 130 वीं रैंक लाकर गांव का रौशन किया है. इसी तरह खंडुआ गांव के प्रत्यक्ष वर्ष्णाय ने यूपीएससी में 343वीं रैंक हासिल की है. इनकी सफलता से इनके परिवारों में जश्न का माहौल है.
बेटे ने पास की UPSC, तो फफक पड़े इंस्पेक्टर पिता, आंखों में आ गए आंसू
First Published :
April 23, 2025, 11:16 IST