Exclusive: आतंकी हमले के बाद पहलगाम में मौत का सन्नाटा, अब टूरिस्ट नहीं आएंगे! देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
Last Updated:April 23, 2025, 17:22 IST देशवीडियो
पहलगाम की वादियों में अब सन्नाटा पसरा है. 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने 26 निर्दोष पर्यटकों की जान ले ली. मरने वालों में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शामिल थे. बाइसारन के घास के मैदान में, सेना की वर्दी में आए आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. यह हमला 2008 के मुंबई हमलों के बाद सबसे घातक नागरिक हमला माना जा रहा है. इस घटना ने कश्मीर के पर्यटन उद्योग को गहरा आघात पहुंचाया है. पूर्वी भारत के कई टूर ऑपरेटरों ने कश्मीर के लिए बुकिंग रद्द कर दी हैं, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है. पहलगाम में अब पर्यटकों की जगह सुरक्षाबलों की गश्त और चेकपोस्ट्स नजर आ रही हैं. स्थानीय लोग डरे हुए हैं और पर्यटकों की कमी से उनकी आजीविका पर संकट मंडरा रहा है.