Live now
Last Updated:September 02, 2025, 12:07 IST
Today Mausam LIVE News: दिल्ली-एनसीआर से लेकर पंजाब-हरियाणा और हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश की वजह हाहाकार मचा हुआ है. सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया....और पढ़ें

मानसूनी बारिश से हाहाकार.
Monsoon Weather: मानसूनी आफत से देश के कई हिस्सों में हाहाकार मचा हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार शाम से लेकर रात भर मूसलाधार बारिश हुई है. मौसम विभाग मंगलवार को भारी को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. सोमवार को देर शाम हुई मूसलाधार बारिश से कई इलाकों की सड़के जलमग्न हो गईं. मौसम विभाग ने दिल्ली में भी आज मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. दिल्ली-एनसीआर में कई कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम दे दिया है. वहीं, दिल्ली यमुना नदी ने रौद्र रूप ले लिया है. हरियाणा में भारी बारिश की यमुना खतरे से ऊपर बह रही है, अब दिल्ली में भी बाढ़ आने की संभावना बढ़ गई है. एनसीआर से लेकर हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान के अलावा बारिश प्रभावित हिस्सों में स्कूलों में अगले आदेश तक छुट्टी दे दी गई है.
लगातार बारिश, बादल फटने और भूस्खलन से पहाड़ों पर भी लोगों का हाल बेहाल है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, मुंबई में भी आज मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इधर, राजस्थान में अगस्त के तीसरे हफ्ते से शुरू बारिश की वजह से लोगों का हाल बेहाल. दक्षिणी, पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हिस्सों में हालात बेकाबू हो चुके हैं. चलिए इस लाइव ब्लॉग के जरिए जानते हैं आज के मौसम का हाल
September 2, 2025 12:07 IST
IMD Rain LIVE: उत्तराखंड में बारिश की तबाही, 24 घंटों में 100 मिलीमीटर बारिश
IMD Rain LIVE: उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया, ’24 घंटे से अधिक समय से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण अधिकांश जिलों, विशेषकर नैनीताल में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई. कई इलाकों में जलभराव हो गया है. उधमसिंह नगर का मैदानी क्षेत्र और टनकपुर के पास चंपावत में कुछ स्थानों पर जलभराव के कारण कुछ लोग फंसे हुए थे, जिन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है और उनके रहने व खाने की व्यवस्था की गई है. फिलहाल स्थिति चिंताजनक नहीं है, लेकिन भारी बारिश को देखते हुए सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है. आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव दल लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन मलबा हटाने में दिक्कतें आ रही हैं… काम जारी है…’
September 2, 2025 12:02 IST
IMD Rain LIVE: यमुना ने का बाढ़ में डूबा आगरा, खतरे के ऊपर बह रही नदी
IMD Rain LIVE: आगरा में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली के ओखला बैराज से 55 हजार और मथुरा के गोकुल बेराज से 97 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद अब आगरा के यमुना अपने शबाब पर बह रही है. इस समय आगरा में यमुना नदी का जलस्तर 496.1 तक पहुंच गया है, जो कि खतरे के निशान के काफी ऊपर है. ताजमहल के पीछे दशहरा घाट की सीढ़ियां पानी के डूब गई हैं. ताजमहल के पीछे बना पार्क भी जलमग्न हो गया है. यमुना में बढ़ते जलस्तर के बाद आगरा प्रशासन और पुलिस भी अलर्ट है. प्रशासन के द्वारा जल चौकी बनाई गई है, तो वही पुलिस के अधिकारियों ने जल पुलिस की ड्यूटी लगा दी है. जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि कई गांव के लोगों को जागरूक किया है, वही सभी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए पहले ही सारी तैयारी कर ली गई है. 24 घंटे कंट्रोल रूम का नंबर खुला रहेगा. प्रशासनिक अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर ग्रामीण स्थित की जानकारी दे सकेंगे.
September 2, 2025 11:55 IST
IMD Rain LIVE: दिल्ली-एनसीआर में फिर से आफत भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी
IMD Rain LIVE: मौसम विभाग (IMD) ने मंगलावर दोपहर 2:35 बजे तक दिल्ली के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. दक्षिण-पूर्वी, मध्य, दक्षिणी, नई दिल्ली, दक्षिण-पश्चिमी, पश्चिमी, उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी दिल्ली में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं के चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बारिश के साथ-साथ तूफान की भी चेतावनी जारी की है. झमाझम बारिश के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. IMD ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. विभाग ने खुले मैदानों, पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे खड़े होने से बचने और यात्रा के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है.
September 2, 2025 11:52 IST
IMD Rain LIVE: कटरा में मंडराया खतरा; होटल, दुकानें और सरकारी भवन भूस्खलन की जद में
IMD Rain LIVE: जम्मू-कश्मीर के कटरा में भारी बारिश और भूस्खलन के खतरे के कारण 16 होटल, तहसील ऑफिस, 100 दुकानें, हायर सेकेंडरी स्कूल, देवी पार्क और पुलिस स्टेशन गिरने की कगार पर हैं. प्रशासन ने एहतियातन 16 होटल और कई दुकानों को बंद करवा दिया है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है.
September 2, 2025 11:26 IST
IMD Rain LIVE: गुड़गांव में भारी बारिश के बाद घरों से बाहर रात गुजारने पर मजबूर लोग
IMD Rain LIVE: गुरुग्राम के उल्लावास गांव में 1 सितंबर 2025 को भारी बारिश के बाद मिट्टी खिसकने से कई मकानों में दरारें पड़ गईं, जिसके चलते लोगों को रात बारिश में घरों के बाहर बितानी पड़ी. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर प्रभावित मकानों को खाली करने के आदेश दिए. स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने इस हादसे का कारण पास में चल रही एक बिल्डर की अवैध खुदाई को बताया, जिसके कारण मिट्टी का ढांचा कमजोर हुआ. भूस्खलन जैसी स्थिति बनी हुई है. प्रशासन ने बिल्डर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
September 2, 2025 10:11 IST
IMD Rain LIVE: पानी में समाया गुरुग्राम का अंडरपास
IMD Rain LIVE: सोमवार की बारिश के बाद गुरुग्राम का हाल बेहाल हो गया है. शहर के राजीव चौक के पास बना अंडरपास पूरी तरह से पानी में डूबा गया है. लबालब पानी भरने के बाद अंडरपास को बंद कर दिया है. आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
September 2, 2025 09:38 IST
IMD Rain LIVE: बाढ़ में डूबे अंबाला के कई आवासीय इलाके
IMD Rain LIVE: पंजाब हरियाणा में लगातार बारिश से हालत गंभीर हो गई है. हरियाणा के अंबाला शहर से कई तस्वीरें सामने आई हैं. लगातार भारी बारिश के कारण आवासीय क्षेत्रों में गंभीर जलभराव देखा गया है. यहां देखिए वीडियो–
राजौरी में सेना का कमाल तो देखिए-
September 2, 2025 09:31 IST
IMD Rain LIVE: यमुना नदी दिल्ली में खतरे के निशान से ऊपर, बाढ़ का खतरा बढ़ा
IMD Rain LIVE: दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर मंगलवार सुबह पुराने रेलवे ब्रिज पर 205.75 मीटर तक पहुंच गया. यह खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर है. सोमवार की सुबह 6 बजे जलस्तर 205.68 मीटर था. हरियाणा के हथनी कुंड बैराज से 2.07 लाख क्यूसेक, वजीराबाद बैराज से 67,260 क्यूसेक और ओखला बैराज से 61,958 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की वजह से मंगलवार सुबह 7 बजे जलस्तर और बढ़ा. निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि सरकार स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. अधिकारियों ने यमुना के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है. अनुमान है कि नदी का जलस्तर आज शाम तक 206 मीटर के निकासी स्तर तक पहुंच सकता है.
September 2, 2025 08:34 IST
IMD Rain LIVE: जम्मू-कश्मीर में अगले 48 घंटों के लिए रेड अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी
IMD Rain LIVE: जम्मू-कश्मीर में फिर से मौसम बिगड़ने लगा है. मौसमीक सिस्टम बिगड़ने के चलते अगले 48 घंटों तक भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने विशेष रूप से जम्मू और दक्षिण कश्मीर क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मध्य और उत्तरी कश्मीर में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ और भूस्खलन का खतरा है. प्रशासन ने लोगों को नदियों और निचले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है.
September 2, 2025 08:33 IST
IMD Rain LIVE: पंजाब में बाढ़ पर BJP नेता रवनित सिंह बिट्टू क्या बोल गए
IMD Rain LIVE: रेल राज्य मंत्री और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने पंजाब के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पर सरकार का साथ देने की अपील की है. उन्होंने कहा, ‘इस समय हमें कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. लोग बहुत तकलीफ में हैं. हमें सरकार का समर्थन करना चाहिए. पंजाब सरकार को केंद्र सरकार से पूरी मदद मिलनी चाहिए. केंद्र सरकार से मदद में कोई कमी नहीं आएगी. मुख्यमंत्री भगवंत मान को एक सर्वदलीय कमेटी बनाकर केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात करनी चाहिए और पंजाब की हर बात रखनी चाहिए. हम लोग भी साथ चलने के लिए तैयार हैं. मुख्यमंत्री को दिल्लीवालों के चंगुल से निकलकर पंजाब की बात करनी चाहिए.‘
September 2, 2025 08:32 IST
IMD Rain LIVE: लोगों की सुनिए नहीं तो वो हमें पीटेंगे- अपने ही सरकार पर भड़के AAP के विधायक
IMD Rain LIVE: पंजाब में आम आदमी पार्टी विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने अपनी सरकार के खिलाफ खोल मोर्चा. उन्होंने कहा, ‘लोगों की सुनिए नहीं तो वो हमें पीटेंगे.’ सनौर विधानसभा से आम आदमी पार्टी विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने पंजाब में आई बाढ़ और नदी, नालों की सफाई में को लेकर कहा कि यहां तक कि ‘चौकीदार’ की तैनाती के लिए भी हमें दिल्ली की मंजूरी लेनी पड़ती है, जो अस्वीकार्य है. पंजाब के विधायकों को अपनी अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए और पंजाब के साथ खड़ा होना चाहिए. तंगरी नदी की सफाई और गाद निकालने जैसी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य सरकार को लोगों की बात सुननी चाहिए, वरना वे ‘हमें पीटेंगे.’
September 2, 2025 08:18 IST
IMD Rain LIVE: पंजाब में बाढ़ संकट: मुख्यमंत्री भगवंत मान की उच्च-स्तरीय बैठक
IMD Rain LIVE: पंजाब में बाढ़ संकट के बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान सक्रिय रूप से राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. मंगलवार 2 सितंबर को अमृतसर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वे एक उच्च-स्तरीय बैठक करेंगे, जिसमें कैबिनेट मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रबंधन पर चर्चा होगी. बैठक में गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला, फिरोजपुर, फाजिल्का, होशियारपुर और पठानकोट जैसे प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा होगी. मान ने पहले ही एक उच्चाधिकार समिति गठित की है और केंद्र से 60,000 करोड़ रुपये की मांग की है.
September 2, 2025 08:16 IST
IMD Rain LIVE: पंजाब में बाढ़, अरविंद केजरीवाल पर भड़के कांग्रेस विधायक
IMD Rain LIVE: पंजाब में बाढ़ से स्थिति खराब है. आम आदमी पार्टी के मुखिया ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए दिल्ली के अपने कार्यकर्ताओं से राहत सामग्री इकट्ठा करने की अपील की थी. इसपर भड़के पंजाब कांग्रेस के विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा ने हमला बोलते हुए एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘कमाल करते हो भाईसाहब! हमें राहत सामग्री की कोई ज़रूरत नहीं, पंजाबी अपने पंजाब के लिए सब कुछ खुद कर सकते हैं.’ यहां पढ़िए पूरा ट्विट-
कमाल करते हो भाईसाहब!
हमें राहत सामग्री की कोई ज़रूरत नहीं, पंजाबी अपने पंजाब के लिए सब कुछ खुद कर सकते हैं।
अगर पंजाब के लिए सच में कुछ करना है, तो जाओ और केंद्र सरकार से पंजाब के हकों की जंग लड़ो।
केंद्र से वो सारे फंड लेकर आओ, जिन पर पंजाब का हक़ बनता है।
अपनी Remote… pic.twitter.com/w3DKlBY5ty
— Sukhjinder Singh Randhawa (@Sukhjinder_INC) September 1, 2025
September 2, 2025 07:52 IST
IMD Rain LIVE: गुरुग्राम में बारिश और जलभराव पर भड़के लोग
IMD Rain LIVE: गुरुग्राम अक्सर सोमवार को हुई बारिश की वजह से भीषण जलभराव और जाम की स्थिति पैदा हो गई. सड़कों पर 20 किलोमीटर तक गाड़ियां लगी रहीं. सरकार पर भड़के लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना भड़ास निकाला है. इंटरप्रेन्योर सुहेल सेठ ने सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि इसके लिए भी आप नेहरु को ब्लेम नहीं कर सकते हैं. वहीं, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मिलेनियम सिटी शहरी विकास के ट्रिपल इंजन मॉडल‘ पर कटाक्ष किया. गौरव पांधी ने ट्रैफिक जाम की तस्वीरें पोस्ट करते हुए इसे ‘थर्ड क्लास बकवास” बताया.’
September 2, 2025 07:38 IST
IMD Rain LIVE: नोएडा में भी बाढ़ का खतरा, अलर्ट मोड पर अधिकारी
IMD Rain LIVE: भारी बारिश को देखते हुए नोएडा में भी अलर्ट जारी किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि यमुना में बाढ़ के लिए हम तैयार हैं. नोएडा के एसीईओ संजय कुमार खत्री ने कहा कि पानी छोड़ा जाना 2023 में देखी गई बाढ़ के स्तर के समान है. प्राधिकरण ने 135 हेक्टेयर की गौशाला से 800 गायों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है. खत्री ने बताया, ‘बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को जगह खाली करने के लिए घोषणाएं कर दी गई हैं. इसके अलावा, स्थिति पर नज़र रखने और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों को तैनात किया गया है.‘
September 2, 2025 07:27 IST
IMD Rain LIVE: सोमवार की शाम गुरुग्राम में लगा महाजाम, वीडियो आया सामने
IMD Rain LIVE: गुरुग्राम में सोमवार शाम को हुई बारिश के बाद महाजाम की स्थिति बन गई. कई इलाकों में जलभराव और लोगों की परेशानी को देखते हुए स्कूल और ऑफिस को बंद कर दिया गया है. लोगों को वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया गया. वहीं, आईएमडी ने गुरुग्राम के लिए भी 2 सितंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है आज भी शहर में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. गुरुग्राम प्रशासन ने ऑफिसों और स्कूलों को मंगलवार को बंद रखने और घर से काम करने और ऑनलाइन क्लास लेने को कहा है. दिल्ली और नोएडा में सोमवार शाम तक ऐसा कोई आदेश या सलाह नहीं दी गई थी, हालांकि, अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया गया है.
यहां देखे महाजाम का वीडियो-
September 2, 2025 07:13 IST
IMD Rain LIVE: यमुना में बाढ़ के खतरे को देखते हुए पुराने रेल ब्रिज पर ट्रैफिक क्लोज
IMD Rain LIVE: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मंगलवार, 2 सितंबर की शाम 5 बजे से यमुना नदी पर बने पुराने रेलवे पुल पर गाड़ियों का परिचालन बंद करने का आदेश दिया है. सोमवार शाम 5 बजे पुराने रेलवे पुल पर यमुना का जलस्तर 204.94 मीटर से थोड़ा कम था और खतरे का निशान 205.33 मीटर है. हरियाणा में हुई भारी बारिश की वजह से हथिनी कुंड बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, इसकी वजह से दिल्ली में यमुना नदी के आज खतरे के निशान 206 मीटर को पार कर जाएगा.
September 2, 2025 06:36 IST
IMD Rain LIVE: दिल्ली के लिए आज का दिन भारी, यमुना में आ सकता है बाढ़
IMD Rain LIVE: हरियाणा में मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति बन गई है. हथिनीकुंड बैराज से भारी जलस्तर और पानी छोड़े जाने के कारण दिल्ली में यमुना नदी ऊफान पर है. केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण ने बताया कि मंगलवार को यमुना नदी पुराने रेलवे पुल (ओआरबी) पर 205.33 मीटर के खतरे के निशान को पार कर सकता है. ऐसा अनुमान है कि बैराज से पानी को दिल्ली पहुंचने में लगभग दो दिन लगते हैं, जिसका अर्थ है कि दिल्ली-एनसीआर में यमुना मंगलवार मध्य तक बाढ़ में डूब सकती है. केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी द्वारा जारी चेतावनी में कहा गया है कि डिस्चार्ज 3 लाख क्यूसेक से अधिक हो गया है. चेतावनी में कहा गया है, ‘चूंकि ओआरबी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर सकता है और 206.50 मीटर से अधिक होने की संभावना है… सभी सेक्टर अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने और संवेदनशील बिंदुओं पर आवश्यक कार्रवाई करने की सलाह दी जाती है… नदी के तटबंधों के भीतर रहने वाले लोगों को चेतावनी दी जाए और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए.‘
September 2, 2025 06:21 IST
IMD Rain LIVE: दिल्ली में मूसलाधार बारिश से सब ठप
IMD Rain LIVE: मौसम विभाग (IMD) ने 2 सितंबर के लिए दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सोमवार को पूरे दिन भारी बारिश के कारण लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ा. गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी यही स्थिति रही. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की बारिश ने ना केवल सड़क और मेट्रो को प्रभावित किया बल्कि एयर सर्विस भी काफी देर तक बाधित रही.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 02, 2025, 06:09 IST