फिर सरहद के पार से आया प्यार...दो बच्चों के बाप को दिल दे बैठी पाकिस्तानी बहू

1 month ago

X

मेहवीश 

मेहवीश 

चूरू : किसी ने सच ही कहा है प्यार ना सरहद देखता है और ना ही दूरी वो तो बस हो जाता है और ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजस्थान के चूरू में. जहां पाकिस्तानी बहू मेहवीश 45 दिन के टूरिस्ट वीजा पर भारत पहुंची हैं. लोकल 18 से बातचीत में मेहविश ने दोस्ती से परवान चढ़े प्यार के किस्से शेयर किए है.

पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली 25 वर्षीय मेहविश ने अपने सारे बंधन तोड़कर चूरू के गांव पिथिसर के दो बच्चों के पिता रहमान से निकाह कर लिया और अब वह अपने ससुराल पहुंची है. लाहौर की रहने वाली मेहविश ने प्यार के लिये अपने 2 बच्चों को छोड़ दिया, इधर रहमान भी शादीशुदा है जिसके भी 2 बच्चे हैं. रहमान की पहली पत्नी फरीदा बच्चों सहित अपने पीहर भादरा रह रही है. मेहविश को उसके ससुराल वाले बाघा बॉर्डर से लेकर आए हैं.

ब्यूटी पार्लर का करती थी काम
मेहविश ने बताया कि वह पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली है. जब वह 2 साल की थी तो उसकी मां का देहांत हो गया और करीब 15 साल पहले उसके पिता जुल्फीकार का भी इंतकाल हो गया. 12 साल पहले वह अपनी बहन साहिमा के पास इस्लामाबाद आ गई थी जहां उसने 2 महीने तक ब्यूटी पार्लर का काम सीखा. वह पिछले 10 साल से ब्यूटी पार्लर का काम कर रही है. साल 2006 में बादामी बाग के एक व्यक्ति से शादी हुई थी. उसके पहले पति से दो बेटे हैं जिनकी उम्र 12 साल और 7 साल है. शादी के बाद उसके पहले पति ने उसे छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली. महविश का पहले पति से तलाक 2018 में हुआ था.

सोशल मीडिया पर हुई जान पहचान
मेहविश ने बताया कि जब वह अकेले जिंदगी बिता रही थी उस वक्त उसकी सोशल मिडिया पर जान पहचान चूरू के पिथिसर निवासी 30 वर्षीय रहमान से हुई. दोनों मोबाइल पर बातें करने लगे और इनका प्यार परवान चढ़ने लगा. महविश ने अपने बहन और बहनोई से बातचीत कर रहमान को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. प्रपोज करने के तीन दिन बाद साल 2022 में मेहविश ने रहमान से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए शादी कर ली. इस वक्त रहमान कुवैत में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय कर रहा था. साल 2023 में मेहविश उमरा गई जहां रहमान भी पहुंच गया और दोनों ने मक्का में निकाह कर लिया.

रहमान का पत्नी से चल रहा विवाद
पिथिसर निवासी रहमान कुवैत में ट्रांसपोर्ट का काम करता है. दो भाइयों में रहमान बड़ा है उसका छोटा भाई सलीम गांव में ही रहता है जो खेती-बाड़ी और परचून की दुकान चलाता है. रहमान का पिता अली शेर पशुपालक और खेती-बाड़ी करता है. रहमान की शादी साल 2011 में भादरा निवासी फरीदा से हुई थी. रहमान के दो बच्चे हैं.

मेहविश को पसंद भारतीय खाना और टीवी सीरियल
रहमान के पिता और मेहवीश के ससुर ने लोकल 18 से बातचीत मे कहा पाकिस्तानी बहु घर का सारा कामकाज कर रही है और घर में गाय और बकरियों का दूध भी निकाल रही है मेहविश के ससुर ने लोकल 18 से बातचीत मे कहा मेहवीश अपने ससुराल मे पिछले चार दिनों से हर रोज नए पकवान खा रही और कभी मीट और इंडियन मीट की रेसिपी उसे खूब पसंद आ रही है. मेहविश ने कहा उसे उसे भारतीय कल्चर और यहां के रीती रिवाज़ अच्छे लगते है इसके आलावा मेहवीश ने लोकल 18 से बातचीत मे यह भी बता दिया की उसे भारतीय मूवी और सीरियल मे से क्या पसंद है मेहवीश ने कहा उसे भारतीय सीरियल और उनकी कहानियां काफी प्रभावित करती है.

Tags: Ajab Gajab news, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

July 31, 2024, 22:02 IST

Read Full Article at Source