Last Updated:July 28, 2025, 15:08 IST
Nitish Kumar Rath: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार ने हरियाणा से विशेष रथ मंगाया है. इस रथ में हाइड्रोलिक सिस्टम, फ्लड लाइट, टिंटेड विंडो समेत कई हाईटेक सुविधाएं हैं.

हाइलाइट्स
नीतीश कुमार का निश्चय रथ हरियाणा से मंगाया गया है.रथ में हाइड्रोलिक सिस्टम, फ्लड लाइट और टिंटेड विंडो हैं.रथ पर नीतीश कुमार की तस्वीर और विकास कार्यों का उल्लेख है.पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में अभी वक्त है, लेकिन सभी राजनीतिक दलों ने जनता के बीच जाकर चुनाव प्रचार की तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए भी चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा से एक विशेष रथ मंगाया गया है, जिस पर सवार होकर नीतीश कुमार ना सिर्फ धुंआधार चुनाव प्रचार करेंगे बल्कि कई रोड शो भी करेंगे. सीएम नीतीश कुमार के इस विशेष रथ में कई खूबियां हैं, जिससे पूरे बिहार में चुनाव प्रचार करना उनके लिए आसान हो जाएगा.
जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, जो इस रथ पर मधुबनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के साथ थे, ने बताया कि रथ हरियाणा से आया है और इसमें सवार होकर मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार करेंगे. इसके पहले प्रगति यात्रा के दौरान उन्होंने जो घोषणाएं की थीं, उनकी वस्तुस्थिति जानने के लिए भी रथ के जरिए जनता के बीच जा रहे हैं. इस रथ का नाम निश्चय रथ रखा गया है, जो नीतीश जी के बिहार के विकास के निश्चय को पूरा करने के संकल्प को दर्शाता है.
पूरे बिहार में घूमेगा खास रथ
संजय झा ने रथ के बहाने विरोधियों पर भी तंज कसते हुए कहा कि रथ तो पहले भी दूसरे दलों के नेताओं ने इस्तेमाल किया है. इस बार भी जाएं और देखें कि उनका रथ कहीं फंसता नहीं है, क्योंकि नीतीश जी ने पूरे बिहार की सड़कें, शहरी इलाकों के साथ-साथ गांव-गांव तक बेहतरीन बना दी हैं, जिन पर कोई भी वाहन आसानी से आ-जा सकता है. रही बात नीतीश जी की, तो वे रथ के जरिए जनता के बीच जाएंगे और चुनाव प्रचार करेंगे.
जानें रथ की 5 बड़ी खासियत
1. रथ में 4 एडजस्टेबल सीटें
अब रथ की खासियत भी जान लीजिए, जिस पर सवार होकर नीतीश कुमार जनता के बीच जाएंगे. रथ का रजिस्ट्रेशन हरियाणा का है, जिसमें कई खूबियां हैं. एक बस को विशेष रथ का आकार दिया गया है, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. रथ में आरामदायक सीटें हैं, जो लंबी यात्राओं के दौरान भी थकान नहीं होने देंगी, ताकि नीतीश कुमार पूरे बिहार में चुनाव प्रचार कर सकें. इस रथ में 4 एडजस्टेबल सीटें हैं, जो इसे और भी खास बनाती हैं.
2. टिंटेड विंडो और प्राइवेसी कर्टन
निश्चय रथ में नीतीश कुमार की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है. रथ में टिंटेड विंडो और प्राइवेसी कर्टन लगाए गए हैं, जिससे जब नीतीश कुमार रथ के अंदर होंगे, तो बाहर से अंदर कुछ दिखाई नहीं देगा। संजय झा ने बताया कि मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार के साथ-साथ रोड शो के लिए भी रथ का इस्तेमाल करेंगे, जिस पर सवार होकर वे बिहार के अलग-अलग विधानसभाओं में घूमेंगे.
इस रथ की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें हाइड्रोलिक सिस्टम लगा है, जिसके सहारे मुख्यमंत्री हाइड्रोलिक के जरिए छत पर सीधे पहुंचेंगे, जब मुख्यमंत्री ऊपर पहुंचेंगे, तो कहीं से कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए छत को रेलिंग से घेरा गया है.
4. फ्लड लाइट
इस खास रथ को रात में भी चुनाव प्रचार के लिए विशेष तौर पर तैयार किया गया है, जिसमें छत पर फ्लड लाइट लगाई गई है, ताकि इसका इस्तेमाल रात में भी किया जा सके.
5. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर
निश्चय रथ की एक और खासियत यह है कि रथ पर केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर लगी है, जिस पर लिखा है- बहन-बेटियों के सपने साकार, धन्यवाद नीतीश कुमार. साथ ही रथ पर नीतीश कुमार के विकास कार्यों और सरकार की योजनाओं का भी उल्लेख किया गया है.
Location :
Patna,Patna,Bihar