फ्लाइट के टेकऑफ करते ही इंजन से टकराया पक्षी, फिर जो हुआ.. उसका वीडियो आप खुद ही देखिए

1 month ago

FedEx Plane Fire: हवाई यात्रा को सबसे तेज़ और सुविधाजनक माना जाता है. लेकिन कभी कभी तकनीकी खराबी या अप्रत्याशित घटनाएं इसे खतरनाक बना सकती हैं. ऐसा ही एक मामला अमेरिका के नेवार्क एयरपोर्ट पर देखने को मिला जब FedEx कार्गो विमान के उड़ान भरते ही उसके इंजन में आग लग गई. यह सब एक पक्षी के चलते हुआ है. फिर फ्लाइट ऑपरेशन और सुरक्षा उपायों के चलते विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई जिससे बड़ा हादसा टल गया. इस घटना के बाद यात्रियों की सुरक्षा और हवाई सफर की चुनौतियों पर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है.

इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी..
असल में यह घटना न्यूजर्सी के नेवार्क एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद हुई है. एक FedEx कार्गो प्लेन में आग लग गई जिससे विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. जमीन से लिए गए वीडियो में विमान के इंजन से आग निकलती दिखी और तेज धमाके जैसी आवाजें सुनाई दीं.

फ्लाइट डेटा के मुताबिक विमान लगभग नौ मिनट तक हवा में रहा इसके बाद उसे मजबूरन लैंड कराना पड़ा. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि प्लेन के इंजन में एक पक्षी टकरा गया था जिससे यह हादसा हुआ.

WATCH: edEx Fmakes emergency landing at Newark Airport after engine catches fire pic.twitter.com/K2uyWF1v5o

— BNO News Live (@BNODesk) March 1, 2025

इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए उड़ानों को रोक दिया गया. लेकिन अब संचालन दोबारा शुरू हो गया है. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.

Read Full Article at Source