फ्लाइट में मेल पैसेंजर ने किया कुछ ऐसा, एयर होस्‍टेस हो गईं इमोशनल

4 days ago

Last Updated:August 16, 2025, 09:17 IST

Indigo Flight Air Hostess: चेन्‍नई से कोल्‍लम जा रही इंडिगो की फ्लाइट एक एयर होस्‍टेस के साथ ऐसा वाकया हुआ, जिसे वह जिंदगी भर नहीं भूल सकेंगी.

फ्लाइट में मेल पैसेंजर ने किया कुछ ऐसा, एयर होस्‍टेस हो गईं इमोशनलइंडिगो फ्लाइट की एक एयर होस्‍टेस को एक मेल पैसेंजर ने अनोखा तोहफा दिया. (फाइल फोटो)

जिंदगी में कभी-कभी ऐसे वाकये हो जाते हैं, जो उम्र भर के लिए साथ रहते हैं. मीठी यादें हमेशा मन को तरोताजा कर देती हैं. कुछ ऐसा ही वाकया इंडिगो एयरलाइंस की एक एयर होस्‍टेस के साथ हुआ. चेन्नई से कोल्लम जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट पर यात्री और क्रू मेंबर के बीच घटा एक भावुक पल सोशल मीडिया पर छा गया है. तमिलनाडु के आर्टिस्ट आकाश सेल्वरासु (Akash Selvarasu) ने अपनी यात्रा के दौरान एक ऐसा तोहफा दिया, जिसने एयर होस्टेस की मुस्कान हमेशा के लिए यादगार बना दी.

दरअसल, आकाश सेल्वरासु यात्रा के दौरान चुपचाप सीट पर बैठे-बैठे एक एयर होस्टेस का पोर्ट्रेट बनाने लगे. इंस्टाग्राम पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि वह पहले एयर होस्टेस से सामान्य बातचीत करते हैं और फिर धीरे-धीरे स्केचिंग शुरू कर देते हैं. एयर होस्टेस को भनक तक नहीं लगती कि कोई उनकी तस्वीर कागज पर उतार रहा है. जैसे ही पोर्ट्रेट पूरा हुआ आकाश सीधे उनके वर्क स्टेशन तक पहुंचे और स्केच उन्‍हें सौंप दिया. उस समय एयर होस्टेस अपनी सहयोगी के साथ व्यस्त थीं, लेकिन जैसे ही उन्होंने कागज देखा उनका चेहरा खुशी से खिल उठा. हैरान होकर उन्होंने तुरंत ही अपने साथी क्रू मेंबर को भी स्केच दिखाया और मुस्कुराते हुए आकाश को धन्यवाद दिया.

एयर होस्टेस का इमोशनल रिएक्‍शन

बाद में इस एयर होस्टेस की पहचान रोज़ कमल (Rose Kamal) के तौर पर हुई. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ‘यकीन नहीं हो रहा, आपके प्यार के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.’ वीडियो और तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी जमकर प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, ‘आपकी बनाई स्केच किसी भी चेहरे पर मुस्कान ला सकती है. बहुत अच्छा काम किया, आपसे बेहतर मैं भी नहीं बना पाता.’ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘इतना टैलेंटेड लड़का और अद्भुत कल्पना शक्ति.’ किसी ने इसे ब्रिलियंट ड्रॉइंग बताया तो किसी ने लिखा – वाह, कमाल है.

ट्रेन में भी जीत चुके हैं दिल

यह पहला मौका नहीं है जब आकाश ने किसी को इस तरह आश्चर्यचकित किया हो. इससे पहले भी वे ट्रेन की यात्रा के दौरान एक टिकट चेकर (TTE) का पोर्ट्रेट बनाकर सुर्खियों में आए थे. उस वीडियो में दिखता है कि जब ट्रेन अनंतपुरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस एक स्टेशन पर रुकी, तो आकाश ने स्केच बनाकर TTE को सौंप दिया. टिकट जांच में व्यस्त अधिकारी यह देख भावुक हो गए थे और यात्रियों ने भी इस पल को कैमरे में कैद किया था. आकाश ने उस अनुभव को साझा करते हुए बताया था कि उन्हें जैसे ही कोच में TTE दिखे, उनकी विनम्रता ने ध्यान खींचा और उसी समय उन्होंने तय किया कि उन्हें पोर्ट्रेट गिफ्ट करेंगे.

कला से जुड़ी है दिलों की डोर

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह ताज़ा वीडियो यह साबित करता है कि कला और भावनाओं का रिश्ता बेहद गहरा होता है. एक साधारण स्केच ने न केवल एक एयर होस्टेस के चेहरे पर मुस्कान ला दी, बल्कि हजारों लोगों को भी सकारात्मक ऊर्जा दी. आकाश सेल्वरासु के इस रवैये ने यह संदेश दिया कि कभी-कभी छोटे-छोटे सरप्राइज भी रिश्तों और यादों को बेहद खास बना देते हैं. उनकी कलाकारी और सादगी ने फिर यह दिखा दिया कि कला सीमाओं से परे जाकर दिलों को जोड़ती है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Chennai,Tamil Nadu

First Published :

August 16, 2025, 09:17 IST

homenation

फ्लाइट में मेल पैसेंजर ने किया कुछ ऐसा, एयर होस्‍टेस हो गईं इमोशनल

Read Full Article at Source