फ्लैट बने बगैर बैंकों ने बिल्डरों को दे दिए पैसे, अब सुप्रीम कोर्ट हुआ सख्त

1 day ago

Last Updated:March 18, 2025, 22:23 IST

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से कहा कि वो फ्लैट खरीदारों को ठगने वाले बिल्डर- बैंक गठजोड़ का पता लगाने के लिए उसकी तह तक जाए.

फ्लैट बने बगैर बैंकों ने बिल्डरों को दे दिए पैसे, अब सुप्रीम कोर्ट हुआ सख्त

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से घर खरीदारों को ठगने वाले बिल्डर-बैंकों के गिरोह का पता लगाने को कहा. (Image:PTI)

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कहा कि वह घर खरीदारों को ठगने वाले बिल्डर-बैंकों के गिरोह का पता लगाने के लिए एक मसौदा पेश करे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह एनसीआर में हजारों घर खरीदारों को ठगने वाले इस गिरोह की जड़ तक पहु्ंचना चाहता है. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने कहा कि हजारों घर खरीदार ‘सब्वेंशन योजना’ से प्रभावित हुए हैं, जहां बैंकों ने तय समय के भीतर परियोजनाएं पूरी किए बिना बिल्डरों को आवास कर्ज की 60 से 70 प्रतिशत राशि का भुगतान कर दिया.

सब्वेंशन योजना के तहत बैंक स्वीकृत राशि को सीधे बिल्डरों के खातों में जारी करते हैं. जब तक घर खरीदारों को फ्लैट सौंप नहीं दिया जाता है, तब तक स्वीकृत ऋण राशि पर ईएमआई का भुगतान बिल्डर करते हैं. जब बिल्डर ने ईएमआई का भुगतान नहीं किया, तो त्रिपक्षीय समझौते के अनुसार बैंकों ने घर खरीदारों से ईएमआई मांगी. पीठ ने कहा कि ‘हमें उम्मीद है कि इसमें कोई माफिया शामिल नहीं है.’

न्यायालय ने सीबीआई की वकील अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी को जांच और संसाधनों, वित्तीय विशेषज्ञों सहित जरूरी जनशक्ति का खाका पेश करने का निर्देश दिया. पीठ ने मामले में अधिवक्ता राजीव जैन को न्यायमित्र नियुक्त किया और कहा कि वह खुफिया ब्यूरो के पूर्व अधिकारी हैं और उन्हें इस तरह के आर्थिक अपराधों से निपटने का अनुभव है.

पीठ ने कहा कि ‘हम सीबीआई की ओर से कोई झिझक नहीं चाहते. हम इसकी गहराई तक जाना चाहते हैं, अंतिम सीमा तक. उन्हें पूरी छूट होगी.’ कई घर खरीदारों ने न्यायालय से गुहार लगाई थी कि विभिन्न आवास परियोजनाओं में फ्लैटों पर कब्जा नहीं मिलने के बावजूद बैंक उन्हें ईएमआई का भुगतान करने के लिए मजबूर कर रहे हैं.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 18, 2025, 22:23 IST

homenation

फ्लैट बने बगैर बैंकों ने बिल्डरों को दे दिए पैसे, अब सुप्रीम कोर्ट हुआ सख्त

Read Full Article at Source