बंगाल की खाड़ी का बिगड़ा मिजाज, कोलकाता से मुंबई तक सड़कें बनीं तालाब

7 hours ago

Last Updated:July 27, 2025, 06:10 IST

IMD Weather Today: देश के अधिकांश हिस्‍सों में इन दिनों दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरी तरह से एक्टिव है. बंगाल से लेकर महाराष्‍ट्र तक मूसलाधार बारिश हो रही है. बंगाल की खाड़ी में हलचल ने मानसून की रफ्तार और तेज कर द...और पढ़ें

बंगाल की खाड़ी का बिगड़ा मिजाज, कोलकाता से मुंबई तक सड़कें बनीं तालाबकोलकाता से लेकर मुंबई तक मूसलाधार बारिश हो रही है. (पीटीआई/फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

मुंबई में लगातार हो रही तेज बारिश, सड़कों पर भरा पानी, ट्रैफिक व्‍यवस्‍था प्रभावितपश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी मूसलाधार बरसात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्टबिहार, यूपी, मध्‍य प्रदेश में जोरदार बारिश का पूर्वानुमान, दिल्‍ली-एनसीआर में शांति

IMD Weather Today: मौसम के तेवर में लगातार बदलाव आ रहे हैं. ईस्‍ट से लेकर वेस्‍ट, सेंट्रल और साउथ इंडिया तक में मानसून फुल मूड में है. रही सही कसर बंगाल की खाड़ी के मिजाज में आया बदलाव पूरा कर रहा है. केरल से लेकर ओडिशा, कोस्‍टल आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में तेज बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इन क्षेत्रों के के अलावा मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. दूसरी तरफ, महाराष्‍ट्र और गोवा में भी तेज बारिश हो रही है. मुंबई में लगातार हो रही बारिश ने सामान्‍य जनजीवन को अस्‍तव्‍यस्‍त कर दिया है. बस-कार से लेकर ट्रेन तक की रफ्तार तक धीमी पड़ गई है. मौसम विभाग ने अरब सागर में ऊंची-ऊंची लहरें उठने को लेकर भी चेतावनी जारी की है. लोगों से समुद्री तट पर न जाने की अपील की गई है. मुंबई और कोंकण क्षेत्र में लगातार भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है. उधर, केरल में भी बरसात ने जनजीवन को पटरी से उतार दिया है. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं.

IMD ने गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ-साथ अत्यधिक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, झारखंड, केरल और माहे, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल तथा तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने के आसार हैं.

मुंबई में भारी बारिश

पहले मुंबई की बात करते हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई इस समय सबसे ज्यादा बारिश की मार झेल रहा है. शहर में तेज बारिश का सिलसिला शुरू होने से सामान्य जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. इससे मुंबई की सड़कों पर जलभराव शुरू हो गया, जिससे सड़क यातायात, लोकल ट्रेन सेवा और हवाई उड़ानों पर व्यापक असर पड़ा. अंधेरी, सायन, कुर्ला और गोरेगांव जैसे पश्चिमी उपनगरों में भारी जलभराव हुआ, जिससे ट्रैफिक जाम और आवागमन में भारी रुकावटें आईं. सबसे बुरी स्थिति अंधेरी सबवे में देखने को मिली, जो पूरी तरह से पानी में डूब गया और जिसे वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है. मुंबई की जीवनरेखा लोकल ट्रेनें देरी से चल रही हैं. शनिवार को तो कई फ्लाइट्स लेट या डाइवर्ट कर दी गई हैं, क्योंकि रनवे के पास भी पानी जमा हो गया है और विजिबिलिटी घट गई. हालात को देखते हुए प्रशासन ने जुहू बीच, मरीन ड्राइव, बांद्रा और मढ आइलैंड जैसे इलाकों में जनता की आवाजाही पर रोक लगा दी है.

बंगाल की खाड़ी में हलचल का असर

उत्तर बंगाल की खाड़ी में बना एक डिप्रेशन (दवाब क्षेत्र) पूर्व और मध्य भारत के कई राज्यों में तेज बारिश लेकर आया है. डिप्रेशन के पश्चिम-उत्तरपश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है, जिससे अगले 36 घंटों में यह सिस्‍टम पश्चिम बंगाल, उत्तर ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों को प्रभावित करेगी. इसके प्रभाव से बंगाल की राजधानी कोलकाता में तेज बारिश हुई है. मौसम व‍िभाग की मानें तो पश्चिम बंगाल में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. कोलकाता, डायमंड हार्बर, शांतिनिकेतन, बांकुरा, पुरुलिया और उत्तर तथा दक्षिण 24 परगना में भारी से बहुत भारी वर्षा की आशंका है. जिससे शहरों में स्थानीय बाढ़ और जलजमाव की स्थिति बन सकती है, विशेषकर कोलकाता और उसके आसपास के क्षेत्रों में. इससे शहरी जीवन बाधित हो सकता है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

बंगाल की खाड़ी का बिगड़ा मिजाज, कोलकाता से मुंबई तक सड़कें बनीं तालाब

Read Full Article at Source