Last Updated:October 03, 2025, 06:22 IST
Bay Of Bengal Weather: अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में अभी लो प्रेशर का क्षेत्र बना हुआ है. आज दोनों तटों से लगे कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से लगे ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों में 60 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है. साथ ही बिहार बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और आंध्र में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
बंगाल की खाड़ी में मची हलचल, मौसम विभाग का भारी बारिश का अलर्ट.Weather News Today: बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में हलचल मचा हुआ है. मानसून की वापसी पर ब्रेक लग गया है. कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी है. दरअसल, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर का एरिया डिप डिप्रेशन में बदल चुका है. तटीय इलाकों में तेज रफ्तार की हवाएं चल रही हैं. बंगाल की खाड़ी से सटे इलाकों में 65 से 75 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही है.
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि शुक्रवार यानी कि आज ओडिशा के तट से होते हुए भारत के अंदरूनी हिस्सों यानी कि छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार तक पहुंचेगा, जिसकी वजह से मूसलाधार बारिश की संभावना है. अरब सागर में बने डीप डिप्रेशन की वजह से भी गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश होने की संभावना है. एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान और उत्तर प्रदेश के ऊपर भी बना हुआ है, जिसकी वजह से राजस्थान से लेकर हरियाणा होते हुए दिल्ली में हल्क-फुल्की बारिश के फुहार बरसने की संभावना है.
बिहार से आंध्र प्रदेश तक बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर अब एक मजबूत लो प्रेशर बन गया है, इसके केंद्र के चारों और 55-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से हवाएं चल रही हैं, जो तट से टकराने के बाद और भी विकराल रूप धारण कर ली हैं. ये डिप्रेशन उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के तटवर्ती इलाकों के करीब पहुंच चुका है. आज यानी कि 3 अक्टूबर की सुबह दक्षिण ओडिशा और उत्तर आंध्रप्रदेश के तट से टकराया, जिसकी वजह से मूसलाधार बारिश की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी हुए मौसमिक घटना की वजह से बिहार में 48 तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. पूर्वी बिहार में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है.
ओडिशा में भारी बारिश की चोतावनी
ओडिशा में गुरुवार से ही भारी बारिश जारी है. मौसम विभाग ने सात जिलों के लिए अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट, 16 के लिए ऑरेंज अलर्ट और सात जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बुधवार से राज्य के लगभग सभी हिस्सों में, खासकर तटीय और दक्षिणी क्षेत्र में भारी बारिश हुई है. स्थानीय मौसम केंद्र की डायरेक्टर मनोरमा मोहंती ने बताया पुरी, गंजम, गजपति, रायगढ़, कोरापुट, कालाहांडी और कंधमाल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जहां शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक कुछ स्थानों पर 20 सेंटीमीटर से अधिक की अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि 16 जिलों को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां शुक्रवार सुबह तक 7 सेंटीमीटर से 20 सेंटीमीटर तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 03, 2025, 06:22 IST

3 weeks ago
