बच्चे के बर्थडे पर हमास थीम का केक, बेकरी की करतूत पर छिड़ी नई बहस

3 weeks ago

Birthday Cake Theme: बच्चों को गलत-सही रास्ते पर ले जाना, ये बहस की बात तो है ही, लेकिन चार साल की उम्र में बच्चे को हिंसा का पाठ पढ़ाना, शायद सही नहीं है. ऑस्ट्रेलिया में, एक चार साल के बच्चे का जन्मदिन का केक गलत कारणों से सुर्खियों में है. इस केक को हमास आतंकी गुट के थीम  पर बना दिया गया है. इस केक में हमास का एक आदमी और फिलिस्तीन के झंडे बने हुए हैं. यह केक ऑस्ट्रेलिया की सिडनी के ओवन बेकरी बाय फूफू नाम की दुकान ने बनाया था, जिसने इस केक की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं.

हमास के प्रवक्ता अबू उबैदा की नकल

असल में इस तस्वीर में एक चार साल का बच्चा है, जिसका नाम बेकरी वालों ने ओमर बताया है. ये बच्चा हमास के प्रवक्ता अबू उबैदा की नकल कर रहा है. उसने उबैदा की तरह कपड़ा भी पहना है और उसी तरह का पोज दे रहा है. तस्वीर में ओमर के हाथ में उंगली उठी हुई दिख रही है और वह केक के पास खड़ा है. इस पोस्ट को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. 

तारीफों से ज्यादा केक की आलोचना

सोशल मीडिया पर लोग बंट गए हैं. कुछ लोगों ने "कितना प्यारा बच्चा है, माशाअल्लाह" और "ओमर तो चैंपियन है" जैसे कमेंट किए, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों को इतने छोटे बच्चे का "दिमाग धोना" ठीक नहीं लगा. उधर न्यू यॉर्क पोस्ट के मुताबिक, तारीफों से ज्यादा इस केक की आलोचना हुई. इससे गुस्सा होकर बेकरी ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज सभी के लिए बंद कर दिए. 

'आतंकवादी की तरह तैयार करना'

डेली टेलीग्राफ से बातचीत में, ऑस्ट्रेलियाई यहूदी समूह के प्रमुख कार्यकारी रॉबर्ट ग्रेगोरी ने आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि "बच्चे को आतंकवादी की तरह तैयार करना, जिसमें ऐसा लगता है कि हमास का हेडबैंड भी है, निंदनीय है और यह बाल शोषण का एक रूप है. उन्होंने कहा कि "इस्लामिक कट्टरपंथ और युवाओं का दिमाग खराब होना, सिर्फ यहूदी समुदाय के लिए ही समस्या नहीं है. यह पूरे ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा है.

Read Full Article at Source