बर्थडे के दिन UAE में मिली महिला की लाश, परिवार ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

8 hours ago

Indian Woman Death In Sharjah: संयुक्त अरब अमीरात में एक भारतीय महिला की मौत हो गई है. अतुल्या शेखर नाम की यह महिला मूल रूप से केरल की रहने वाली थी. उनका शरीर शनिवार 19 जुलाई 2025 को मृत अवस्था में शारजाह स्थित उनके अपार्टमेंट में पाया गया था. घटना को लेकर केरल पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. 

परिवार ने लगाया दहेज का आरोप 
गल्फ न्यूज के मुताबिक अतुल्या की मौत उनके 30वें जन्मदिन और नई नौकरी के पहले दिन हुई. मृतक महिला की मां की ओर से दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक अतुल्या के पति सतीश ने 18-19 जुलाई के बीच उसका गला घोंटा और उसके पेट में लात मारते हुए उसके सिर पर प्लेट से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई. 'इंडिया टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक अतुल्या के परिवार का आरोप है कि साल 2014 में उसकी शादी हुई थी और पर्याप्त दहेज न देने के कारण उसे बार-बार परेशान किया जाता था. जबकि उन्होंने दहेज में एक बाइक और 43 सोने के सिक्के दिए थे. परिवार का आरोप है कि दहेज को लेकर उसे सालों तक मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी गई.    ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जवानों को पिलाई थी चाय, अब बच्चे की पढ़ाई का खर्चा उठाएगी सेना

पति की प्रतिक्रिया 
मामले को लेकर सतीश ने यूएई की मीडिया से बात करते हुए आरोपों से इंकार किया. उसने कहा कि अतुल्या की मौत में उसकी कोई भूमिका नहीं है. वहीं उसे नहीं लगता कि अतुल्या आत्महत्या कर सकती है. अतुल्या के पिता ने कहा,' मुझे नहीं लगता कि मेरी बेटी आत्महत्या करेगी. उसका अपनी बेटी के साथ बहुत गहरा रिश्ता है. उसकी मौत रहस्यमय है. हमें पता लगाना होगा कि आखिर उसके साथ क्या हुआ. वह शराबी है. वह हमेशा हिंसक हो जाता है. उसने उसके लिए सारी यातनाएं सहन की. पहले भी ऐसी घटनाएं हुई थीं और पुलिस में मामला दर्ज कराया गया था. हम जानना चाहते हैं कि आखिर उसके साथ क्या हुआ था.'  

ये भी पढ़ें- मुंबई लोकल ट्रेन ब्लास्ट केस में बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, सभी 12 आरोपियों को किया बरी 

सामने आया वीडियो 
अतुल्या के परिवार ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें अतुल्या के शरीर पर कई चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं. वहीं उसका पति उसे मारने के लिए प्लास्टिक का स्टूल उठाता हुआ दिखाई दे रहा है. मामले को लेकर अतुल्या के बहनोई ने गल्फ न्यूज से कहा,'हम कल मामला दर्ज करने की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए शारजाह पुलिस से मिलेंगे. हम दुबई स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास से भी संपर्क कर रहे हैं.'

Read Full Article at Source