Last Updated:August 09, 2025, 16:15 IST
Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन के खास अवसर पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर पवित्र धागा बांधकर प्रेम और रक्षा का वादा कर रही हैं. इस मौके पर पढ़िए भाई-बहन की जोड़ी की ऐसी कहानी, जिन्होंने जेईई से लेकर यूपीएससी प...और पढ़ें

नई दिल्ली (Raksha Bandhan 2025). रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं है, यह भाई-बहन के रिश्ते को सेलिब्रेट करने का खास अवसर भी है. इस मौके पर भाई-बहनों के अटूट प्यार, साथ और विश्वास की कहानियां कही-सुनी जाती हैं. भाई-बहन के रिश्ते में प्यार, तकरार, सूझ-बूझ, शरारतें, मान-मनौव्वल, सीखना-सिखना, समझना-समझाना.. सबकुछ होता है. एक ही परिवार, माइंडसेट और बैकग्राउंड से होने की वजह से भाई-बहनों को उनसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता है.
रायबरेली के सीनियर एडवोकेट अजय मिश्रा के दो बच्चे हैं- आरुषि और अर्णव. आरुषि मिश्रा ने आईआईटी रुड़की से बीटेक किया और फिर यूपीएससी परीक्षा पास करके आईएफएस अधिकारी बन गईं. उनके छोटे भाई अर्णव मिश्रा आईआईटी जोधपुर से बीटेक करने के बाद आईएएस अधिकारी बने. आरुषि उत्तर प्रदेश में और अर्णव झारखंड में पोस्टेड हैं. रक्षाबंधन 2025 पर पढ़िए आईएफएस आरुषि मिश्रा का खास इंटरव्यू. इसमें उन्होंने अपनी जिंदगी में भाई अर्णव के रोल से जुड़ी बातें बताई हैं.
1- आप दोनों का शेड्यूल इतना हेक्टिक है. राखी का त्योहार कैसे मना रहे हैं?
किसी भी त्योहार का उत्सव यानी सेलिब्रेशन भावनाओं पर निर्भर करता है. हम रक्षाबंधन का त्योहार वीडियो कॉल पर मना रहे हैं. मैंने अर्णव को राखी पोस्ट से भिजवा दी थी. साल 2007 से हम दोनों राखी ऐसे ही मना रहे हैं. इस बीच सिर्फ 2018 का रत्क्षाबंधन साथ में मनाया था.
2- आप दोनों में से कौन ज्यादा प्रतिस्पर्धी और शैतान रहा है?
हम दोनों एक-दूसरे को बहुत प्रोत्साहित करते हैं. हमारी उम्र में 4 साल का अंतर है. शायद इसलिए भी हमारे बीच किसी तरह की प्रतिस्पर्धा नहीं है. अर्णव बहुत शरारती था, मैंने हमेशा बड़ी बहन वाली जिम्मेदारी निभाई.
IFS Arushi Mishra: आईएफएस आरुषि मिश्रा और अर्णव मिश्रा के बचपन की फोटो
3- क्या आपने कभी सोचा था कि आप दोनों कभी देश की सर्वोच्च सरकारी नौकरी में एक साथ होंगे?
हम दोनों हमेशा से एक ही सेक्टर में काम करना चाहते थे. हमारी रुचियां एक जैसी रही हैं. लेकिन हां, सरकारी नौकरी में अवसर सीमित होते हैं. ऐसे में इस फील्ड में एक साथ होना बहुत खास है.
4- क्या स्कूल, कॉलेज या यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान आप दोनों के बीच कोई कॉम्पिटीशन रहा?
स्कूल के दिनों में हमारा कॉम्पिटीशन बस इतना था कि क्लास में किसकी रैंक बेहतर आएगी. इसके बाद कॉलेज और यूपीएससी के सफर में किसी तरह की प्रतिस्पर्धा नहीं रही. हम दोनों एक-दूसरे के सपोर्टर हैं. सफलता हो या असफलता, हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं.
5- आप दोनों एक-दूसरे के करियर में सपोर्ट कैसे करते हैं?
जब मैं यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही थी, तब अर्णव स्ट्रगल स्टोरीज़ सुनाकर मुझे मोटिवेट करता था. उसे किताबें पढ़ना बहुत पसंद है. वह किताबों से उदाहरण पढ़कर मुझे मोटिवेट करता था. जब अर्णव यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था, तब तक मैं इस सफर और इसमें आने वाली परेशानियों का अनुभव हासिल कर चुकी थी. इसलिए मैंने नोट्स देकर उसे गाइड किया. अब हम दोनों हर शाम एक-दूसरे से बात करके जरूरी चीजें डिसकस करते हैं.
6- आप भारतीय वन सेवा में अफसर हैं, जबकि अर्णव मिश्रा आईएएस में. आप दोनों को एक-दूसरे की फील्ड की कौन सी बात पसंद है?
अर्णव को आईएफएस में यह पसंद है कि कैसे यह सेवा लॉन्ग टर्म बेनेफिट्स पर केंद्रित है. वहीं, मुझे आईएएस की यह बात अच्छी लगती है कि कैसे इसमें हर डाइमेंशन को कवर करते हुए कई डोमेन में काम करने का मौका मिलता है.
7- आप आईएएस अर्णव मिश्रा को भाई और अफसर के तौर पर कैसे परिभाषित करेंगी?
सिविल सर्वेंट के तौर पर वह बहुत डेडिकेटेड है, जबकि एक भाई के तौर पर मैं उसे अपना सपोर्ट सिस्टम कहना चाहूंगी.
IAS Arnav Mishra: दोनों ने हमेशा एक-दूसरे को मोटिवेट किया
8- यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही भाई-बहनों की जोड़ियों को आप क्या सलाह देना चाहेंगी?
एक-दूसरे को मोटिवेट करें, असफलताओं में एक-दूसरे के साथ खड़े रहें. आप दोनों एक ही जनरेशन से हैं, आपकी समस्याएं और बैकग्राउंड एक ही बैं. ऐसे में आप दोनों एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड बन सकते हैं. आप दोनों को आप दोनों से ही बेहतर कोई नहीं समझ सकता है.
9- अगर आपको खुद को और अर्णव को एक-एक मेडल देना हो तो क्या देंगी?
अर्णव के लिए मेडल – मिस्टर ऑल राउंडर
आरुषि के लिए मेडल – मिस हार्डवर्किंग
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
First Published :
August 09, 2025, 16:15 IST