बांग्‍लादेश बॉर्डर: चमकने लगीं तलवारें, BSF की महिला कांस्‍टेबल ने लिया मोर्चा

1 month ago

कोलकाता. भारत की सीमा कई देशों से लगती है. इनमें से कुछ बॉर्डर एरियाज काफी संवेदनशील हैं. पाकिस्‍तान, चीन, बांग्‍लादेश और म्‍यांमार की सीमाएं सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्‍वपूर्ण हैं. बॉर्डर की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी BSF के साथ ही ITBP के जवानों के कंधों पर है. म्‍यांमार में आंतरिक संघर्ष के कारण बड़ी तादाद में शरणार्थी भारतीय सीमा में घुसने के प्रयास में रहते हैं. दूसरी तरफ, घुसपैठ के लिहाज से बांग्‍लादेश से लगती सीमा भी काफी संवेदनशील हो गई है. तस्‍कर हमेशा सीमा पार कर भारत में घुसने की फिराक में रहते हैं. बुधवार अहले सुबह भी एक ऐसा ही मामला सामने आया. BSF की महिला कांस्‍टेबल ने अकेले ही घुसपैठियों से मोर्चा ले लिया.

BSF ने बताया कि पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बांग्लादेशी घुसपैठियों ने BSF की एक महिला कांस्टेबल पर हमला कर दिया. महिला कांस्‍टेबल को सेल्‍फ डिफेंस में गोली चलानी पड़ी. जानकारी के अनुसार, बुधवार 31 जुलाई 2024 को तड़के कांस्टेबल ने 13 से 14 बांग्लादेशी घुसपैठियों को जिले के राणाघाट इलाके में सीमा बाड़ के पास आते देखा. सभी घुसपैठिये चाकुओं और तलवारों से लैस थे. वे बांग्लादेश से भारत में घुसने का प्रयास कर रहे थे.

बॉर्डर पर इकट्ठा हो रहे थे बांग्‍लादेशी, BSF जवानों को देखते ही कर दिया धारदार हथियार से हमला, खौफनाक मंजर

महिला BSF कांस्‍टेबल ने ललकारा
घुसपैठियों को देखने के बाद BSF की महिला कांस्‍टेबल ने उन्‍हें ललकारा. BSF ने एक बयान जारी कर बताया कि महिला कांस्‍टेबल घुसपैठियों की ओर भागी और उन्हें ललकारते हुए चेतावनी दी. इसके बावजूद घुसपैठिये जबरदस्ती भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया और महिला कांस्टेबल को घेर लिया. घुसपैठियों ने उन पर हमला कर दिया. उसी वक्‍त BSF का एक और जवान मौके पर पहुंच गया. इस दौरान घुसपैठियों की ओर से ग्रेनेड भी फेंका गया. हालांकि, ग्रेनेड फटा नहीं. अवैध क्रॉसिंग को रोकने और आत्मरक्षा में कांस्टेबल ने घुसपैठियों पर एक राउंड फायरिंग की.

दुम दबाकर भाग निकले घुसपैठिये
BSF जवानों के आक्रामक रुख को देखते हुए सभी घुसपैठिये अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर बांग्लादेश की ओर भाग गगए. BSF की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गोलीबारी से किसी घुसपैठिए के घायल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. मंगलवार को भी बांग्‍लादेश बॉर्डर पर पड़ोसी देश की तरफ से कुछ लोग इकट्ठे होने लगे. मुर्शिदाबाद जिले के मधुबना सीमा चौकी के पास से यह लोग भारतीय सीमा में प्रवेश करने का प्रयास करना चाहते थे. BSF जवानों की गश्‍त टीम की इनपर नजर पड़ गई. इससे पहले की जवान उन्‍हें रुकने का आदेश देते, इन बांग्‍लादेशियों ने बीएसएफ जवानों पर हमला कर दिया. भारतीय सुरक्षाबलों की तरफ से तुरंत इसका जवाब दिया गया. सभी बांग्‍लादेशी जंगलों में भाग निकले.

Tags: Bangladesh Border, BSF, News

FIRST PUBLISHED :

July 31, 2024, 20:48 IST

Read Full Article at Source