Japan Toll Failure: सोचिए, टोल प्लाजा का सिस्टम अचानक फेल हो जाए और आपसे कोई पैसे न मांगे. क्या आप बाद में खुद से जाकर टोल भरेंगे? शायद बहुत कम लोग ऐसा करें, लेकिन जापान के लोगों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका समाज ईमानदारी और जिम्मेदारी पर टिका है. वहां 38 घंटे तक टोल सिस्टम बंद रहा, फिर भी 24,000 लोगों ने खुद आगे आकर ऑनलाइन टोल जमा किया.
जब फेल हुआ टोल सिस्टम
दरअसल यह घटना अप्रैल 2024 की है, जब जापान की सबसे व्यस्त सड़कों पर इस्तेमाल होने वाला ETC (इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन) सिस्टम 38 घंटे के लिए ठप पड़ गया. टोक्यो, कानागावा, यामानाशी, नागानो, शिज़ुओका, आइची, गिफु और मिए जैसे क्षेत्रों में कुल 106 टोल प्लाजा प्रभावित हुए थी. सिस्टम फेल होते ही प्रशासन ने तुरंत टोल गेट खोल दिए ताकि ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहे.
फिर भी लोगों ने भरा शुल्क
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ETC सिस्टम के फेल होने के बाद भी तकरीबन 9.2 लाख गाड़ियां इन रास्तों से गुजरीं. लेकिन हैरानी की बात ये रही कि करीब 24,000 लोगों ने खुद से ऑनलाइन टोल भुगतान किया. एक्सप्रेसवे का संचालन करने वाली कंपनी NEXCO Central के अनुसार, 8 अप्रैल की रात 10 बजे तक ही हजारों लोग भुगतान के लिए आगे आ चुके थे.
जनता की ईमानदारी बनी मिसाल
बाद में मई में कंपनी ने ऐलान किया कि जो वाहन प्रभावित क्षेत्रों से गुजरे हैं, उनके लिए टोल माफ किया जाएगा. जिन लोगों ने पहले ही टोल भर दिया था, उन्हें ETC माइलिज प्रोग्राम के तहत रिफंड देने की घोषणा की गई. सोशल मीडिया पर इस ईमानदारी की जमकर तारीफ हुई. एक यूजर ने लिखा, "जापान सच में एक हाई ट्रस्ट सोसाइटी है", तो किसी ने कहा, "ऐसी सर्विस मिले तो मैं भी तुरंत पैसे भर दूं."