बाबरी वाला हश्र होगा...औरंगजेब की आड़ में अयोध्‍या याद दिला रहे शिंदे के नेता

7 hours ago

Last Updated:March 18, 2025, 21:28 IST

Aurangzeb Grave Dispute: महाराष्‍ट्र के साथ ही इस समय पूरे देश में औरंगजेब की कब्र को लेकर बहस और विवाद चल रहा है. इस बीच प्रदेश के एक नेता ने डिप्‍टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर बड़ी बात कह डाली है.

महाराष्‍ट्र में बाबरी मस्जिद की दिलाई गई याद, एकनाथ शिंदे पर क्‍या बोल ये नेता

औरंगजेब की कब्र को लेकर जारी विवाद के बाद महाराष्‍ट्र के एक नेता ने एकनाथ शिंदे को लेकर बड़ी बात कही है.(फोटो: पीटीआई)

हाइलाइट्स

महाराष्‍ट्र के एक नेता ने बाबरी मस्जिद की दिलाई यादनागपुर हिंसा के बाद राजनीतिक बयानाजी का दौर जारीक्‍यों बोले- शिवसेना अध्‍यक्ष एकनाथ शिंदे को होगा गर्व

मुंबई/नागपुर. मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को लेकर इन दिनों संग्राम छिड़ा हुआ है. हिन्‍दूवादी संगठन कब्र को हटाने की बात कह रहे हैं. इसको लेकर VHP ने नागपुर में रैली निकाली थी. इसके बाद सोमवार 17 मार्च 2025 को हिंसा भड़क गई. हिंसा के बाद नागपुर में व्‍यापक पैमाने पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. इस बीच, महाराष्‍ट्र के एक नेता ने बाबरी मस्जिद और बाल ठाकरे के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि शिवसेना चीफ और महाराष्‍ट्र के डिप्‍टी सीएम एकनाथ शिंदे को इस बात का गर्व होगा कि उनके सैनिकों (पार्टी कार्यकर्ता) ने औरंगजेब की कब्र हटाई है. बता दें कि हाला को देखते हुए खुल्‍दाबाद में औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

हिंदूवादी संगठनों ने कब्र को हटाने की मांग को लेकर जोरदार आंदोलन शुरू कर दिया है. उधर, विपक्ष का कहना है कि कब्र छत्रपति शिवाजी और संभाजी की वीरता का प्रतीक है, लिहाजा इसे बनी रहनी चाहिए. हिंदूवादी संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने औरंगजेब की कब्र नहीं हटाई तो इसे बाबरी मस्जिद की तरह तोड़ना पड़ेगा. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने विधानसभा में हमने कब्र की सुरक्षा बढ़ाई है. इस बीच, औरंगजेब के मकबरे को लेकर बाबरी मस्जिद फिर से सुर्खियों में आ गई है. शिवसेना धर्मवीर आध्यात्मिक सेना के प्रदेश अध्यक्ष अक्षय महाराज भोसले ने इस बाबत बड़ी बात कही है.

Nagpur Violence LIVE Update: सीएम फडणवीस ने नागपुर हिंसा पर हर सवाल का दिया जवाब, बोले- छावा ने लोगों की भावनाओं को फिर से हवा दी

‘इतिहास दोहराने वाला है’
न्‍यूज 18 मराठी की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय भोसले ने कहा कि इतिहास एक बार फिर खुद को दोहराने वाला है. फर्क सिर्फ इतना होगा कि उस समय हिंदू हृदय नायक बालासाहेब ठाकरे ने कहा था कि अगर हमारे शिवसैनिकों ने बाबरी मस्जिद गिराई है तो मुझे उन पर गर्व है. अब केवल एकनाथ शिंदे ही यह भूमिका निभाएंगे. शिवसेना धर्मवीर अधिपति सेना के अक्षय महाराज भोसले ने कहा कि अगर औरंगाबाद की कब्र हटा दी गई और इसे हटाने वाले मेरे शिवसैनिक होंगे तो शिंदे साहब आप कहते कि आपको उन पर गर्व है.

शिवसेना का स्‍टैंड
औरंगजेब की कब्र के संबंध में एकनाथ शिंदे की शिवसेना पार्टी की क्या स्थिति है? दरअसल, एकनाथ शिंदे की शिवसेना पार्टी भी औरंगजेब की कब्र को हटाने के पक्ष में है. शिवसेना विधायक और मंत्री भरत गोगावले ने कहा कि कब्रों के आसपास के निर्माण को हटाया जाना चाहिए और केवल कब्रें ही रखी जानी चाहिए. शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे ने बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटना के दौरान कड़ा रुख अपनाया था. उन्होंने बाबरी मस्जिद के विध्वंस का समर्थन किया था. हिंदुत्व विचारधारा का समर्थन करते हुए बाला साहेब ठाकरे ने बयान दिया था, ‘अगर मेरे शिवसैनिकों ने बाबरी को गिराया है, तो मुझे उनपर गर्व है.’ उन्होंने राम मंदिर निर्माण का भी पुरजोर समर्थन किया था.

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

March 18, 2025, 21:28 IST

homemaharashtra

महाराष्‍ट्र में बाबरी मस्जिद की दिलाई गई याद, एकनाथ शिंदे पर क्‍या बोल ये नेता

Read Full Article at Source