बाबा सिद्दीकी पर चलाई थी 3 गोलियां... 2 ने ली जान, शिवकुमार ने बताई एक-एक बात

1 week ago

Baba Siddique Murder Case. एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्‍या के मामले में पकड़े गए आरोपी शिवकुमार से मुंबई और यूपी पुलिस पूछताछ कर रही है. लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग के इशारे पर इस वारदात को अंजाम दिया गया. जांच के दौरान पता चला है कि शिवकुमार ही वो शख्‍स है जिसकी गोली बाबा सिद्दीकी की मौत का कारण बनी. उसने कुल तीन गोली चलाई थी, जिसमें से दो गोली एनसीपी नेता को जा लगी थी. इस वारदात में उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. शिवकुमार ने पूछताछ के दौरान बताया कि लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग के इशारे पर उसने 10 लाख रुपये के लिए बाबा सिद्दीकी की हत्‍या कर दी थी.

दावा किया गया था कि 10 लाख के अलावा हर महीने कुछ न कुछ रकम बिश्‍नोई गैंग ने शिवकुमार को देने की बात कही थी. जिस वक्‍त शिवकुमार यूपी पुलिस के हत्‍थे चढ़ा, वो नेपाल भागने की फिराक में था. उसने पुलिस को बताया कि हत्या के लिए हथियार, कारतूस, सिम और मोबाइल शुभम लोनकर और यासीन अख्तर ने सभी शूटर्स को दिए थे. अनमोल बिश्नोई के इशारे पर उसने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को अंजाम दिया. अनमोल के टच में वो शुभम लोनकर की मदद से आया. शिवकुमार और आरोपी धर्मराज कश्यप एक ही गांव के हैं और पुणे में स्क्रैप का काम करते थे. दोनों की दुकान पुणे में आजू-बाजू में थी. शुभम लोनकर पहले भी लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता रहा है.

महाराष्‍ट्र से मध्‍य प्रदेश होते हुए पहुंचा यूपी
पुलिस के मुताबिक वाबा सिद्दीकी की हत्‍या के बाद शिवकुमार मुंबई से वापस पुणे लौट गया था. मामले ने तूल पकड़ा तो वो फिर पुणे से मध्‍य प्रदेश के झांसी चला गया. वहां से लखनऊ के रास्ते अपने गांव बहराइच चला गया. पुलिस के मुताबिक शिवकुमार को डर था कि जल्‍द ही उसे भी पुलिस अरेस्‍ट कर लेगी. यही वजह है कि उसने बहराइच छोड़ने की योजना बना ली थी. उसका इरादा नेपाल भागने का था.

Tags: Crime News, Mumbai News

FIRST PUBLISHED :

November 11, 2024, 09:23 IST

Read Full Article at Source