Last Updated:September 04, 2025, 07:01 IST
Indian Railway - दिल्ली और जम्मू की कई ट्रेनें भारी बारिश और बाढ़ के कारण सितंबर में रद्द, मार्ग और टर्मिनल बदले गए; गाड़ी संख्या 12036, 12207, 14611 सहित कई प्रभावित.

नई दिल्ली. भारी बारिश और बाढ़ की वह से पुरानी दिल्ली के यमुना ब्रिज पानी खतरे के निशान से ऊपर चला गया है. वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को रद्द, मार्ग परिवर्तित और टर्मिनल बदले जाने का फैसला किया है. यह फैसला 4 अप्रैल से लागू हो जाएगा.
दिल्ली से 4 सितंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 12036 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. इसके अलावा, छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन विशेष (05193) 8, 15, 22, और 29 सितंबर को और शहीद कप्तान तुषार महाजन-छपरा विशेष (05194) 10, 17, और 24 सितंबर को रद्द रहेगी. काठगोदाम-जम्मूतवी (12207) और जम्मूतवी-काठगोदाम (12208) एक्सप्रेस क्रमशः 9, 16, 23, 30 और 7, 14, 21, 28 सितंबर को रद्द रहेंगी.
काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल (12210) और कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम (12209) एक्सप्रेस भी 8, 15, 22, 29 और 9, 16, 23, 30 सितंबर को रद्द रहेंगी. गाजीपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा (14611) और श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी (14612) एक्सप्रेस 5, 12, 19, 26 और 4, 11, 18, 25 सितंबर को रद्द रहेगी.
ये ट्रेन बदले हुए रूट से जाएंगी
मार्ग परिवर्तन: दिल्ली-किशनगंज-नई दिल्ली-साहिबाबाद मार्ग से, टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस (15092) साहिबाबाद-दिल्ली-दिल्ली सराय रोहिल्ला मार्ग से, काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस (15014) और आजमगढ़-दिल्ली एक्सप्रेस (12225) साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली मार्ग से चलेंगी.
इन ट्रेनों का स्टेशन बदला
4 सितंबर को दिल्ली-काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस (15035/15036) दिल्ली के बजाय आनंद विहार टर्मिनस से चलेगी और वहां समाप्त होगी. भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (15097) 4, 11, 18 सितंबर को और गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (12587) 8, 15, 29 सितंबर को अम्बाला कैंट में समाप्त होंगी. जम्मूतवी-भागलपुर (15098) और जम्मूतवी-गोरखपुर (12588) एक्सप्रेस 9, 16, 30 और 6, 13, 20 सितंबर को जम्मूतवी के बजाय अम्बाला कैंट से चलेंगी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
September 04, 2025, 07:01 IST