Last Updated:July 16, 2025, 13:58 IST
Man Who files 4000 cases: जोनाथन ली Johnathan lee ने अपनी मां समेत कई और लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया और अब वह दुनिया का सबसे ज्यादा केस दर्ज करवाने वाला इंसान बन गया है. इतना ही नहीं इसने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रि...और पढ़ें

जोनाथन ली
दुनिया में तरह-तरह के लोग होते हैं, कोई अच्छा, कोई अजीब, तो कोई बेढ़ंगा लगता है. लेकिन क्या आपने कोई ऐसा अजब-गजब इंसान देखा है जिसे कोई भी मिले वह उस पर केस ठोक देता हो? जी हां सही पढ़ा आपने, आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे व्यक्ति के बारे में जिसे बाल की खाल निकालने की आदत है. इस व्यक्ति ने अपनी मां, बहन और बीवी समेत 4000 लोगों पर केस किया है. इतना ही नहीं इस व्यक्ति ने तो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक को भी नहीं छोड़ा. चलिए आपको बताते हैं इस सनकी शख्स के बारे में.
इस शख्स का नाम है जोनाथन ली Johnathan lee है और ये अमेरिका का रहने वाला है. 48 साल के जोनाथन को दुनिया का सबसे विवादित शख्स के कहा जाता है. इसका पेशा है दुनिया में किसी के ऊपर भी केस दर्ज कर देना. केस कर के यह शख्स अपने आप को हुई तकलीफ के बदले मुआवजा मांगता है. इसी मुआवजे की राशि से अभी तक शख्स ने करोड़ों की कमाई कर ली है.
मां पर किया था केस
जोनाथन ली ने अपनी मां पर ही केस कर दिया था और कोर्ट में कहा था कि उसकी मां ने उसका ठीक से पालन-पोषण नहीं किया. जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई करते हुए जोनाथन के पक्ष में अपना फैसला सुनाया और जोनाथन की मां को उसे 20 हजार डॉलर का मुआवजा देना पड़ा.
हर किसी पर केस कर देने वाला जोनाथन
इतना ही नहीं वब अजीब-अजीब कारणों में पड़ोसी, पत्नी, पुलिस, रिश्तेदार, दोस्त यहां तक की बड़ी-बड़ी कंपनियों पर भी केस कर दिया. हद तो तब हो गई जब जोनाथन ने फैसला सुनाने वाले जज पर ही केस दर्ज करवा दिया. दरअसल, जब कोई जज उसके मुकदमे में उसके खिलाफ फैसला सुनाता है तो ये जज पर भी मुकदमा ठोंक देता है. अजीब बात है कि यह शख्स इनमें से कई केस जीत भी चुका है. जिसके चलते उसने करोड़ों पैसे भी कमाए हैं.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के नाम पर केस दर्ज
अब इस शख्स ने इतने लोगों पर केस दर्ज करवा दिया था कि ये दुनिया में सबसे ज्यादा केस करने वाला इंसान बन गया. इसके बाद इस अनोखे रिकॉर्ड के लिए इस शख्स का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया. लेकिन इस बंदे को ये बात भी रास नहीं आई और जैसे ही उसे यह बात पता चला कि उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. तो इसने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड पर भी केस कर दिया और कहा कि गिनीज बुक ने मुझसे बिना पूछे मेरे पर्सनल लाइफ के बारे में कैसे छापा.
टीवी शो पर भी केस कर दिया
जोनाथन अपने कारनामों के चलते वायरल होने लगा. फेम पा रहे जोनाथन को जब एक टीवी शो पर आमंत्रित किया गया. जब होस्ट ने उससे सवाल किया कि ‘आपने इतने सारे केस कर के इतना फेम और पैसा कमा लिया है लेकिन आपके साथ कोई भी रहना पसंद नहीं करता. इसके बारे में आपका क्या कहना है?’ जोनाथन ये सवाल सुनते ही उस टीवी शो को छोड़ दिया और टीवी शो पर यह कहकर केस कर दिया कि मुझे लाइव शो में बुलाकर मेरी बेइज्जती की गई है.