Last Updated:July 16, 2025, 12:22 IST
Balasore sexual harassment: बालासोर यौन उत्पीड़न मामले में भुवनेश्वर में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन हुआ. पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. छात्रा की मौत पर राज्य में आक्रोश है. मुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई ...और पढ़ें

घटना के खिलाफ भुवनेश्वर में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया है.
हाइलाइट्स
कांग्रेस का भुवनेश्वर में जोरदार प्रदर्शनपुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कियामुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई का वादा कियाBalasore sexual harassment: ओडिशा के बालासोर में एक 20 वर्षीय बीएड छात्रा की आत्मदाह के बाद हुई मौत को लेकर बुधवार को भुवनेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. छात्रा ने यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कार्रवाई न होने से नाराज होकर 12 जुलाई को खुद को आग लगा ली थी और 14 जुलाई की रात एम्स भुवनेश्वर में उसकी मौत हो गई थी. इस घटना ने पूरे राज्य में आक्रोश पैदा कर दिया है. राज्य में मंगलवार से ही विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
बुधवार दोपहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ओडिशा विधानसभा के बाहर प्रदर्शन शुरू किया. प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार और पुलिस पर कार्रवाई में देरी और उत्पीड़न के आरोपों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. प्रदर्शन के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब कार्यकर्ताओं ने विधानसभा की ओर बढ़ने की कोशिश की और पुलिस बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया. इस पर पुलिस ने नियंत्रण बनाए रखने के लिए वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल किया.
भीड़ को तितर बितर करने के लिए बल प्रयोग
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हुए और कुछ को हिरासत में लिया गया. प्रदर्शनकारी न्याय दो और मोहन चरण माझी इस्तीफा दो के नारे लगा रहे थे. साथ ही हाथों में तख्तियां लिए सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. कांग्रेस ने इस घटना को सिस्टम की हत्या करार देते हुए 17 जुलाई को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है. छात्रा ने 1 जुलाई को अपने कॉलेज के सहायक प्रोफेसर के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की थी, लेकिन कार्रवाई में देरी और कॉलेज प्रबंधन के दबाव के कारण वह आहत हुई.
सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया कि उसने कॉलेज गेट के बाहर खुद को आग लगाई और सहपाठियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक गंभीर जलन हो चुकी थी. एम्स भुवनेश्वर के डॉक्टरों ने बताया कि उसके शरीर के 90% से अधिक हिस्से में जलन थी और चार घंटे की देरी से अस्पताल पहुंचने के कारण उसकी जान नहीं बच सकी. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया है और प्रोफेसर व प्राचार्य को गिरफ्तार किया जा चुका है.
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...
और पढ़ें