बिल्डर की हत्या से गुजरात में सनसनी, मर्सिडीज कार की डिक्की में मिली डेड बॉडी

2 hours ago

Last Updated:September 14, 2025, 19:46 IST

Gujarat Crime News: अहमदाबाद के बिल्डर हिम्मतभाई कनुभाई रुदानी की हत्या करके उनके शव को उनकी ही मर्सिडीज कार की डिक्की में रख दिया गया. इस हत्या हत्या से शहर और रियल एस्टेट जगत में सनसनी फैल गई है. पुलिस हत्या की जांच में जुट गई है.

बिल्डर की हत्या से गुजरात में सनसनी, मर्सिडीज कार की डिक्की में मिली डेड बॉडीगुजरात पुलिस बिजनेसमैन हिम्मतभाई कनुभाई रुदानी की हत्या की जांच में जुट गई है. (फाइल फोटो)

अहमदाबाद. अहमदाबाद के जानेमाने बिल्डर की हत्या से शहर में सनसनी मच गई. रियल एस्टेट और व्यावसायिक हलकों को झकझोर देने वाले इस क्राइम में, प्रमुख बिल्डर और पाटीदार समुदाय के नेता हिम्मतभाई कनुभाई रुदानी (62) शनिवार देर रात ओधव के विराटनगर ओवरब्रिज के नीचे अपनी ही सफेद मर्सिडीज सी-क्लास की डिक्की में मृत पाए गए.

पुलिस के अनुसार, पीड़ित को उनके बेटे धवल रुदानी के साथ आखिरी बार शनिवार (13 सितंबर) सुबह करीब 10.30 बजे जीवित देखा गया था, जब वह एक बंगले के कंस्ट्रक्शन साइट पर काम को लेकर चर्चा करने के लिए भट टोल प्लाजा के पास अपने बेटे से मिले थे. इस मुलाकात के बाद, धवल अपने नियमित व्यवसाय और कानूनी कामों में लग गए, लेकिन दोपहर तक उनके पिता के मोबाइल पर बार-बार कॉल आने पर उन्हें चिंता होने लगी.

घंटों की बेचैनी भरी तलाशी
धवल ने पुलिस को बताया कि दोपहर 3 बजे तक हिम्मतभाई का फ़ोन बंद रहा, जो एक असामान्य घटना थी. रिश्तेदारों और पड़ोसियों को फ़ोन करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला. शाम लगभग 7.45 बजे, धवल और उनके चाचा हसमुखभाई ने उन इलाकों में तलाशी शुरू की, जहां बिल्डर का आना-जाना लगा रहता था. रात लगभग 9 बजे, उन्होंने परिवार की सफ़ेद मर्सिडीज़ को गीतानगर सोसाइटी के सामने, विराटनगर ओवरब्रिज के नीचे पार्किंग में खड़ी देखा.

शुरुआत में तो कुछ भी गड़बड़ नहीं लगी; कार के दरवाज़े बंद थे और अंदर कोई नहीं था. गौर से देखने पर, धवल ने पिछली सीट पर खून से सना एक रूमाल देखा. जब अतिरिक्त चाबी मिली, तो परिवार ने कार खोली. अंदर उन्हें हिम्मतभाई का मोबाइल फ़ोन और खून से सना रुमाल मिला. अनहोनी की आशंका से उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को फ़ोन किया. कार की डिक्की खोलने पर उन्हें हिम्मतभाई का शव मिला.

घातक चोटें
पुलिस ने बताया कि बिल्डर के सीने, पेट और दाहिनी ओर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे. आपातकालीन चिकित्सा कर्मियों ने उन्हें घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए सोला के सिविल अस्पताल भेज दिया गया. जांचकर्ताओं का मानना ​​है कि 13 सितंबर की सुबह 10:30 बजे से रात 9 बजे के बीच किसी अज्ञात हमलावर ने हिम्मतभाई पर किसी अज्ञात स्थान पर हमला किया, उनके शव को कार की डिक्की में रखा और गाड़ी को ओवरब्रिज के नीचे छोड़कर भाग गया.

रियल एस्टेट की प्रमुख हस्ती
हिम्मतभाई रुदानी अहमदाबाद के एक जाने-माने बिल्डर और पाटीदार समुदाय के एक सम्मानित सदस्य थे. उनकी कंपनी, डी.वी. डेवलपर्स, कई आवासीय परियोजनाओं में शामिल रही है. इस हत्या ने शहर के निर्माण जगत और सामुदायिक संगठनों में खलबली मचा दी है. पुलिस ने विराटनगर-गीतानगर क्षेत्र के निवासियों से शनिवार को ओवरब्रिज के पास संदिग्ध गतिविधियों के बारे में कोई भी जानकारी साझा करने की अपील की है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “यह एक क्रूर और सुनियोजित हत्या है. हम कई सुरागों पर नज़र रख रहे हैं और अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाएंगे.”

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Ahmedabad,Ahmedabad,Gujarat

First Published :

September 14, 2025, 19:41 IST

homenation

बिल्डर की हत्या से गुजरात में सनसनी, मर्सिडीज कार की डिक्की में मिली डेड बॉडी

Read Full Article at Source