Last Updated:March 22, 2025, 08:42 IST
Munger News: ताम-झाम के साथ प्रशासन की टीम निकली. मजिस्ट्रेट की अगुवाई और भारी सुरक्षा बलों के लाव-लश्कर के साथ टीम तेवर में थी. आगे-आगे टीम के साथ जेसीबी मशीन और मजदूर चल रहे थे और जबकि पीछे-पीछे नगर निगम के ट...और पढ़ें

मुंगेर में बुलडोजर चला तो 20 फीट की सड़क 40 फीट की हो गई.
हाइलाइट्स
मुंगेर में अतिक्रमण हटाओ अभियान से सड़क 40 फीट चौड़ी हुई.मुंगेर नगर निगम ने जेसीबी और ट्रैक्टर से कई अस्थायी शेड तोड़े.अभियान के दौरान लोगों के आंशिक विरोध का सामना करना पड़ा.मुंगेर. अतिक्रमण हटाओ अभियान की टीम ने जेसीबी मशीन से दुकान के आगे दिये अस्थायी शेड को तोड़ डाले. मुंगेर शहर के मुख्य बाजार के अतिक्रमण पर शुक्रवार को नगर निगम प्रशासन का बुलडोजर चला तो हड़कंप मच गया. बांस-बल्ला को उखाड़ने का काम शुरू कर दिया गया. अतिक्रमण हटाने अभियान के पहले दिन एक नंबर ट्रैफिक से कोतवाली मोड़ तक एवं प्राइवेट टैक्सी स्टैंड तक अतिक्रमण हटाया गया. वहीं, एक नंबर ट्रैफिक से राजीव गांधी चौक पर दोनों ओर फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इस दौरान स्थायी दुकानदारों द्वारा दुकान के आगे अनाधिकृत रूप से निकाले गये अस्थायी शेड को भी तोड़ दिया गया.हालांकि, अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान टीम को आंशिक रूप से विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन पूरी सख्ती के साथ निकली टीम पर इसका कोई असर नहीं पड़ा.खास बात यह रही कि अतिक्रमण हटने के बाद 20 फीट दिखने वाली सड़क 40 फीट चौड़ी दिखने लगी.
अतिक्रमण हटाओ अभियान की टीम ने इस दौरान जहां एक नंबर ट्रैफिक के इर्द-गिर्द से अस्थायी अतिक्रमण को हटाया. मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के हार्ट ऑफ सिटी कहे जाने वाला मुख्य बाजरा जो एक नंबर ट्रैफिक से शुरू हो मुर्गियां चक तक, दुकानदारों और ठेला चालकों की मनमानी थी और अपनी दुकानों को सड़कों पे काफी आगे तक निकाल के लगाना आदत बना लिया था. ठेला चालकों के द्वारा सड़कों पर बेतरतीबी के साथ ठेला लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा था. इससे वाहनों के आवागमन में, खास कर एम्बुलेंस तक को इन अतिक्रमणतियों के द्वारा रास्ता नहीं दिया जाता था.
बता दें कि मुंगेर में अतिक्रमण हटाओ अभियान अभियान नगर निगम द्वारा कई बार चलाया गया था पर पुनः वे सड़कों पर दुकानें लगा अतिक्रमण कर लेते थे. आए दिन दुकानदारों और ठेला चालकों के बीच झगड़ा और चाकूबाजी तक की घटनाएं घटी थीं. पर इस बार निगम के द्वारा तीन तीन मजिस्ट्र की मौजूदगी में व्यापक संख्या में पुलिस फोर्स के साथ जेसीबी और ट्रैक्टर के साथ सड़कों पर उतर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान कई जगहों में हल्का विरोध का भी समाना नगर निगम को करना पड़ा.सड़क किनारे फल व सब्जी बिक्रेता दुकानदारों के आंशिक विरोध के बीच कोतवाल ने सख्त रवैया अख्तियार करते हुए काफी मात्रा में सड़क किनारे से फल सब्जी और बांस-बल्ला तथा चौकी को सफाई कर्मियो के सहयोग से जब्त कराया.
प्रशासन के सख्त रवैया को देख अतिक्रमणकारियों के द्वारा मुख्य सड़क को खुद अतिक्रमण मुक्त करते अपने सामनों के साथ इधर-उधर भागते नजर आए. साथ ही कई दुकानदारों से निगम के द्वारा जुर्माना भी वसूला गया. शहर की मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखने के उद्देश्य से एसडीओ द्वारा गठित मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के सहयोग से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया. नगर निगम द्वारा यह अभियान लगातार चलाया जाएगा, ताकि शहर की मुख्य सड़क पर आवागमन सुचारू हो सके.
First Published :
March 22, 2025, 08:42 IST
बिहार: इस शहर में दौड़ी JCB तो 20 से 40 फीट हो गई रोड, बुलडोजर एक्श से हड़कंप