बिहार के 5 जिलों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, बनेंगे 5 स्टेशन, जानें सबकुछ

3 weeks ago

पटना. वाराणसी-हावड़ा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट ने और गति पकड़ी है. 799 किमी लंबा यह कॉरिडोर चार राज्यों यूपी, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के 18 जिलों के 739 गांवों से गुजरेगा. बिहार के पांच जिलों के 58 गांवों से 350 किलोमीटर की स्पीड से बुलेट ट्रेन गुजरेगी. इसमें गया, बक्सर, जहानाबाद, पटना और आरा जिले शामिल हैं. प्रदेश में कुल पांच स्टेशन बनेंगे. यानी हर जिले में एक स्टेशन बनेगा. पूरा काम दो फेज में होगा. पहले फेज में बक्सर, पटना और गया जबकि दूसरे फेज में आरा और जहानाबाद में स्टेशन बनाए जाएंगे. सभी पांचों जिलों में जमीन का अधिग्रहण शुरू हो चुका है. पटना में 60 किमी से ज्यादा एलिवेटेड ट्रैक बनेगा और इसके लिए दानापुर, फुलवारी शरीफ, संपतचक, मसौढ़ी और विक्रम क्षेत्र में 135 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा. जमीन अधिग्रहण को लेकर डीएम बैठक कर चुके हैं.

पटना के इन 58 गांवों से गुजरेगा ट्रैक
बुलेट ट्रेन का ट्रैक पटना जिले के दानापुर अंचल के तारेगना, महुआ, बेदौल, इटावा, नागर बिहटा, रामतरी, अमाहरा, जमनापुर, खड़गपुर, पतलू चिटनी, नोनाडीह, उड़ीपुरा, धोबिया कालपुर, खातून चक, खासपुर, गोनावान, चारा, अजावां, रौनियन, कराई, रघुनाथपुर भेलुरा, कोर्रा, पसिही, खड़क चक गांव शामिल हैं. इसके अलावा, फुलवारी शरीफ के कोरजी, भुसौला दानापुर, नवादा, नोहसा, हिंदुनी, कुरकुरी, चिल्बिली, नसीरपुरा, सिमरा, सुइथा, महुली, कुरा गांव शामिल हैं. मसौढ़ी अंचल के लखनपुर, सबलपुर, लखना, घोरदौर, खुर्रमपुर, देवकाली, ओयारा, देवदाहा, श्योदाहा, भाखरी, पभेरी, डुमरा, धमाल, नवासी चक, मुहम्मदपुर, बरडीहा, बीजपुरा, बलीपुर, बहरामपुर गांव शामिल हैं. वहीं बिक्रम अंचल के मझौली गांव और संपतचक के तरनपुर गांव शामिल हैं.

पुलिस ने रुकवाई नीली बत्ती वाली कार, अंदर बैठी महिला बोली- ‘CM फ्लाइंट स्क्वॉड से हूं’, फिर जो हुआ

4 गुना मिलेगा जमीन का मुआवजा
रेलवे की ओर से 58 गांवों की 128 हेक्टेयर के करीब जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों में सर्किल रेट से चार गुना और शहरी क्षेत्रों में दो गुना मुआवजा मिलेगा. पटना में बुलेट ट्रेन का स्टेशन फुलवारी शरीफ में एम्स के पीछे बनाया जाएगा.

छुट्टी पर घर आया था सेना का जवान, बड़े अरमान से पहुंचे बैंक, रोने लगे मैनेजर के सामने

इन 18 जिलों से गुजरेगी वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन
देश में 7 हाई स्पीड रेल कॉरिडोर रेल कॉरिडोर बनाए जाने हैं. बात वाराणसी-हावड़ा कॉरिडोर की जाए तो यह चार राज्यों के 18 जिलों से गुजरेगा. बुलेट ट्रेन वाराणसी से मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, बक्सर, भोजपुर, पटना, जहानाबाद, गया, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, पश्चिम बर्धमान, पूर्वी बर्धमान, हावड़ा होते हुए कोलकाता जाएगी.

Tags: Bihar News, Bullet Train Project, PATNA NEWS

FIRST PUBLISHED :

August 25, 2024, 24:04 IST

Read Full Article at Source