Last Updated:November 09, 2025, 07:12 IST
दादरा नगर हवेली, दमन और दीव (डीएनएचडीडी) संघ राज्य में भाजपा को बड़ी जीत मिली है.बिहार में जारी चुनावी गहमागहमी के बीच बीजेपी को बड़ी खुशखबरी मिली है. दरअसल, दादरा नगर हवेली, दमन और दीव (डीएनएचडीडी) संघ राज्य क्षेत्र में पांच नवंबर को हुए स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 122 में से 107 सीटों पर जीत हासिल की. इस ऐतिहासिक जीत के साथ बीजेपी ने सभी नगर परिषदों, जिला पंचायतों और ग्राम पंचायतों पर बहुमत हासिल कर लिया. पार्टी ने पहले ही 75 प्रतिशत से अधिक सीटें निर्विरोध जीत ली थीं. कांग्रेस को केवल दो सीटें मिलीं, जबकि शेष सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गईं, जिसमें बीजेपी के एक बागी उम्मीदवार भी शामिल हैं. नतीजे शनिवार को घोषित किए गए.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 09, 2025, 07:12 IST

1 hour ago
