Live now
Last Updated:July 27, 2025, 11:13 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तमिलनाडु में आज दूसरा दिन है. वह मंदिर में दर्शन-पूजन करने के साथ ही लोगों को भी संबोधित करेंगे. इसके साथ ही लोकप्रिय रेडियो 'मन की बात' कार्यक्रम की 124वी...और पढ़ें

चुनाव आयोग SIR पर अपना पक्ष रखेगा. (फोटो: पीटीआई)
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तमिलनाडु के ऐतिहासिक अरियालुर जिले का दौरा करेंगे. यह दौरा राजेन्द्र चोल प्रथम की ऐतिहासिक समुद्री विजय की 1,000वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हो रहा है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री गंगैकोंड चोलपुरम मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य की शुरुआत भी करेंगे. राजेन्द्र चोल प्रथम दक्षिण भारत के सबसे शक्तिशाली सम्राटों में गिने जाते हैं, जिन्होंने 11वीं सदी में दक्षिण-पूर्व एशिया तक अपने साम्राज्य का विस्तार किया था. इस विजय की स्मृति में आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री की उपस्थिति को ऐतिहासिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, यह कार्यक्रम भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को फिर से जागृत करने की दिशा में एक और कदम है. गंगैकोंड चोलपुरम मंदिर (जो चोल वंश की स्थापत्य कला का अद्वितीय उदाहरण है) को फिर से भव्य रूप देने के लिए निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है. पीएम मोदी लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के तहत देश को संबोधित भी करेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में उभरा है. उन्होंने उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए एजेंसियों को एक राष्ट्रव्यापी रियल टाइम डेटा शेयरिंग तंत्र बनाने का निर्देश दिया. अमित शाह ने 8वें राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन 2025 को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को फिर से एक बार न सिर्फ प्रस्थापित किया, बल्कि दुनिया के सामने बहुत अच्छे तरीके से इसका परिचय ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दिया.
स्कूलों और छात्रों से संबंधित सुविधाओं का सुरक्षा ऑडिट
शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को छात्रों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश जारी किया है. इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा संहिताओं के अनुसार स्कूलों और बच्चों से संबंधित सुविधाओं का अनिवार्य सुरक्षा ऑडिट, कर्मचारियों और छात्रों को आपातकालीन तैयारियों का प्रशिक्षण और परामर्श एवं सहकर्मी नेटवर्क के माध्यम से मनोसामाजिक सहायता प्रदान करना शामिल है. शिक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर सुझाव दिए हैं. शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी सुझाव के अनुसार, बच्चों और युवाओं द्वारा उपयोग किए जाने वाले सभी स्कूलों और सार्वजनिक सुविधाओं का राष्ट्रीय सुरक्षा संहिताओं और आपदा प्रबंधन दिशानिर्देशों के अनुसार सुरक्षा ऑडिट किया जाना चाहिए. फायर सेफ्टी, इमरजेंसी एग्जिट और इलेक्ट्रिक वायर के साथ-साथ संरचनात्मक अखंडता का गहन मूल्यांकन किया जाना चाहिए.
‘ऑपरेशन कालनेमि’ से धर्मांतरण के अंतर्राष्ट्रीय साजिश का खुलासा
उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा के दौरान साधु-संतों के वेश में आए बहरूपियों को पकड़ने के लिए धामी सरकार ने ‘ऑपरेशन कालनेमि’ चलाया. अब इस ऑपरेशन के माध्यम से देहरादून पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें एक अंतर्राष्ट्रीय धर्मांतरण साजिश का खुलासा हुआ है। इस साजिश के तार पाकिस्तान और दुबई तक से जुड़ रहे हैं. देहरादून पुलिस ने ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह युवतियों को प्रेमजाल में फंसा कर उनका धर्म परिवर्तन और निकाह के लिए दबाव बना रहा था.
LIVE: कांवड़ यात्रा में शामिल लोग गांव के अनपढ़ और अंधविश्वासी - सपा विधायक
आज की बड़ी खबर लाइव: बलिया में सपा विधायक और पूर्व मंत्री मोहम्मद रिजवी का खुले मंच से हिन्दुओं के आस्था पर विवादित बयान भोले शंकर के भक्त कांवड़ यात्रियों को बताया गांव का अनपढ़ और अंधविश्वास. मोहम्मद रिजवी ने कहा कांवड़ यात्रियों पर फूल बरसाए जा रहे है. किसी आईएएस या नेता का बेटा कांवड़ यात्रा में नहीं गया. केवल वही गांव के अनपढ़ लोग कांवड़ यात्रा में जाते हैं और अंधविश्वास में फंसते हैं. मोहम्मद रिजवी बलिया के सिकन्दरपुर विधानसभा से सपा विधायक हैं.
LIVE: 'स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है', मनसा देवी भगदड़ पर बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी
आज की बड़ी खबर लाइव: मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. उत्तराखंड एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.’
LIVE: नोएडा में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, बच्ची की मौत
आज की बड़ी खबर लाइव: नोएडा सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच वर्षीय मासूम बच्ची की जान चली गई और स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे की खबर मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, स्कूटी सवार गुल मोहम्मद अपनी 5 वर्षीय बेटी को चाइल्ड पीजीआई अस्पताल दिखाने जा रहे थे. उनके साथ एक अन्य युवक राजा भी मौजूद था. जैसे ही उनकी स्कूटी सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में पहुंची, तेज रफ्तार से आ रही बीएमडब्ल्यू कार ने सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार तीनों लोग सड़क पर दूर जाकर गिरे. इस हादसे में गुल मोहम्मद की बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि गुल मोहम्मद और राजा को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
LIVE: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत
आज की बड़ी खबर लाइव: हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मच गई. इस दर्दनाक घटना में 6 श्रद्धालुओं की मौत होने की शुरुआती खबर है. भगदड़ में कई अन्य लोगों के घायल होने की भी सूचना है, जिन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि रविवार सुबह भीड़ का दबाव बढ़ने के चलते यह हादसा हुआ.
LIVE: 'अरे दुबे तू मुंबई आ...', राज ठाकरे का निशिकांत दुबे को टका सा जवाब
आज की बड़ी खबर लाइव: मराठी के मुद्दे को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सीधे राज ठाकरे पर निशाना साधा था. इसके बाद राज ठाकरे ने भी बीजेपी सांसद की जमकर क्लास ली थी. ‘पटक पटक कर मारेंगे’ ऐसा कहकर राज ठाकरे को चुनौती देने वाले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को मनसे अध्यक्ष ने जवाब देते हुए कहा था, ‘अरे दुबे, तू मुंबई आ… समंदर में डुबो-डुबो कर मारेंगे.’
LIVE: सीआरपीएफ का 87वां स्थापना दिवस: पीएम मोदी का संदेश
आज की बड़ी खबर लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 87वें स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और राष्ट्र की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए बल की प्रशंसा की. देश की सुरक्षा में सीआरपीएफ की अटूट भूमिका को स्वीकार करते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘सीआरपीएफ के सभी कर्मियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं. सीआरपीएफ ने हमारी सुरक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, खासकर आंतरिक सुरक्षा से जुड़े चुनौतीपूर्ण पहलुओं में.’
Location :
New Delhi,Delhi