Last Updated:March 01, 2025, 08:50 IST
Bihar News: बिहार पुलिस मुख्यालय ने होली के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 10 से 18 मार्च तक पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. आदेश एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार सिंह ने जारी किया है.

बिहार में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द का आदेश पुलिस मुख्यालय ने जारी किया.
हाइलाइट्स
होली पर विधि व्यवस्था के लिए 10 से 18 मार्च तक पुलिस की छुट्टियां रद्द.बिहार पुलिस मुख्यालय ने दिया आदेश, सभी वरीय अफसरों को लिखा पत्र.एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार सिंह ने वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा.पटना. बिहार पुलिस मुख्यालय ने महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के छुट्टी लेने पर रोक लगा दी है. यह निर्देश मार्च से 18 मार्च तक लागू रहेगा. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार सिंह की ओर से जारी आदेश पत्र सभी डीजी, एडीजी और सभी रेंज के आईजी और डीआईजी के साथ सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक के साथ रेल एसपी को भेजा गया है. पत्र में कहा गया है कि 12 और 13 मार्च को होलिका दहन और 14 और 15 मार्च को पूरे राज्य में होली का पर्व मनाया जाना है. इसको देखते हुए विधि व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सदभाव बनाए रखने के लिए सभी प्रकार के अवकाश विशेष अवकाश को छोड़कर 10 से 18 मार्च तक बंद किया जाता है. इसका अनुपालन सुनिश्चित कराएं.
बता दें कि महाशिवरात्रि के बाद अब बिहार में होली की तैयारियां शुरू हो गई हैं. होली को ध्यान में रखते हुए राज्य की विधि व्यवस्था बनी रहे और लोग सुरक्षित तरीके से होली का त्योहार मना सकें, इसके लेकर पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, होली के मौके पर राज्य में विधि व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सदभाव बनाए रखने के लिए सभी प्रकार की छुट्टियां कैंसल की गई हैं.विशेष परिस्थिति के अवकाश को इससे अलग रखा गया है.
बिहार पुलिस मुख्यालय ने बी-सैप के महानिदेशक, महानिदेशकर (प्रशिक्षण), अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे पुलिस, सीआईडी, विशेष शाखा, आर्थिक अपराध इकाई, सभी प्रक्षेत्रों के पुलिस महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक को भी इससे जुड़ा आदेश जारी किया है. बता दे कि बिहार के विभिन्न जिलों में हाल में सांप्रदायिक तनाव की खबरें भी सामने आईं हैं.
गौरतलब है कि बिहार के सीतामढ़ी, समस्तीपुर, नालंदा, सारण, सीवान और दरभंगा समेत कई जिलों में पथराव और मारपीट जैसी घटनाएं भी सामने आईं हैं. महाशिवरात्रि के दौरान खासतौर पर ऐसी घटनाएं सामने आईं. इसके बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है और होली को देखते हुए विशेष तौर पर सतर्कता बरती जा रही है.
First Published :
March 01, 2025, 08:50 IST