Last Updated:May 19, 2025, 11:36 IST
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच RJD ने अपने नेतृत्व में बदलाव का फैसला किया है. आगामी 21 जून को नए प्रदेश अध्यक्ष और 5 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा होगी. जानकारी के अनुसार, जगदान...और पढ़ें

राजद के बिहार अध्यक्ष जगदानंद सिंह (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में राष्ट्रीय जनता दल ने नेतृत्व में बदलाव का फैसला किया है.आरजेडी में 21 जून को नये प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान होगा, 5 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाएंगे.बिहार राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह की विदाई तय, राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम को लेकर कयासबाजी.पटना. बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भी बड़ा बदलाव करने का फैसला ले लिया है. अब पार्टी के नेतृत्व में बड़े परिवर्तन के संकेत सामने आए हैं. इसके तहत बिहार प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों में बदलाव हो रहा है और के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की विदाई तय मानी जा रही है. वहीं, नये राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी चुनाव होना है.
आरजेडी (RJD) के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने इस बात की जानकारी साझा करते हुए कहा है कि RJD सिद्धांतों के साथ और संगठन की शक्ति से चलने वाली पार्टी है. आगामी 21 जून को नये प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग जाएगी. वहीं, इसके 15 दिन बाद यानी 5 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो जाएगा. शक्ति सिंह यादव ने यह भी कहा कि जो पार्टी को पूरी मजबूती के साथ पार्टी के सिद्धांतों के साथ आगे लेकर जाएगा और तेजस्वी यादव के सपने को आगे बढ़ाएगा उसके नाम पर ही पार्टी मुहर लगाएगी.
जगदानंद सिंह की उम्र और बीमारी का हवाला
जगदानंद सिंह के बारे में शक्ति सिंह यादव ने कहा कि वह बीमार रह रहे हैं और उनकी उम्र भी अधिक हो चुकी है, इसलिए नये साथी को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी देगी. चुनावी वर्ष है इसलिए सभी बातों का ख्याल रखा जाएगा और पार्टी की के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी मजबूत हाथ में सौंपी जाएगी.
लालू यादव से दिल्ली एम्स में मिले थे जगदानंद सिंह
बता दें कि बीते 21 अप्रैल को खबर आई थी कि जगदानंद सिंह ने दिल्ली एम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी. यह मुलाकात खबर आने के एक सप्ताह पहले हुई थी और यह मीटिंग करीब ढाई घंटे तक की चली थी. तब बताया गया था कि जगदानंद सिंह ने लालू यादव के स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना था. बता दें कि बीते कई महीनों से जगदानंद सिंह आरजेडी ऑफिस नहीं जा रहे हैं और नाराज बताए जाते हैं.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें