बीटेक का यह कोर्स दिलाएगा करोड़ों का पैकेज, Google-Apple में मिलेगी नौकरी

7 hours ago

Last Updated:September 02, 2025, 11:16 IST

Phone Engineer: मोबाइल इंजीनियर बनने के लिए बीटेक कोर्स करना जरूरी है. टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक करके गूगल, एपल जैसी कंपनियों में करोड़ों के पैकेज पर नौकरी मिल सकती है.

बीटेक का यह कोर्स दिलाएगा करोड़ों का पैकेज, Google-Apple में मिलेगी नौकरीPhone Engineer: फोन इंजीनियर बनने के लिए बीटेक करना जरूरू है

नई दिल्ली (Phone Engineer). क्या आपने कभी सोचा है कि जिस स्मार्टफोन का आप इस्तेमाल करते हैं, उसकी टेक्नोलॉजी और प्रोडक्शन के पीछे किसकी मेहनत है? फोन बनाना केवल टेक्नोलॉजी का हिस्सा नहीं है, बल्कि इसमें कई इंजीनियर्स का योगदान होता है. प्रोसेसर डिजाइन करने से लेकर बैटरी मैनेजमेंट, स्क्रीन टेक्नोलॉजी, ऑपरेटिंग सिस्टम और मोबाइल ऐप्स तक.. हर क्षेत्र के एक्सपर्ट अलग होते हैं. मोबाइल इंडस्ट्री में काम करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस और कम्युनिकेशन जैसे विषयों की डिग्री जरूरी है.

मोबाइल टेक्नोलॉजी दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती इंडस्ट्रीज में शामिल है. सैमसंग, एपल, शाओमी जैसी ग्लोबल और रिलायंस जियो, लावा, माइक्रोमैक्स जैसी ग्लोबल कंपनियां लगातार नए प्रोडक्ट और रिसर्च पर काम कर रही हैं. ऐसे में इंजीनियर्स की मांग तेजी से बढ़ रही है. फोन बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियर हार्डवेयर और नेटवर्किंग पर काम करते हैं, वहीं कंप्यूटर साइंस इंजीनियर ऑपरेटिंग सिस्टम, सॉफ्टवेयर और ऐप इकोसिस्टम डिजाइन करते हैं.

Career in Mobile Phone Engineering: मोबाइल फोन इंजीनियरिंग का स्कोप

आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपआईटी और बिट्स पिलानी जैसे टॉप इंजीनियरिंग संस्थान मोबाइल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में पढ़ाई और रिसर्च के बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं. देश और विदेश, दोनों जगह ही नौकरी की बेहतर संभावनाएं मौजूद हैं. सही स्किल के साथ करोड़ों का पैकेज हासिल कर सकते हैं.

BTech Courses: फोन बनाने के लिए कौन सी इंजीनियरिंग करें?

इंजीनियरिंग कोर्स यानी बीटेक की हर ब्रांच दूसरे से अलग है. मोबाइल फोन बनाने के लिए आप नीचे लिखी ब्रांचेस में से किसी में भी बीटेक कर सकते हैं.

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE): मोबाइल हार्डवेयर, प्रोसेसर, सर्किट और नेटवर्क. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE): ऑपरेटिंग सिस्टम, ऐप डेवलपमेंट और AI. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (EE): बैटरी और पावर मैनेजमेंट. Mechanical Engineering: फोन बॉडी और हीट मैनेजमेंट. मटीरियल साइंस/ नैनोटेक्नोलॉजी: डिस्प्ले और सेमीकंडक्टर.

Phone Engineering Course: भारत में फोन इंजीनियरिंग कोर्स कहां से करें?

भारत के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों से मोबाइल इंजीनियरिंग से जुड़ा बीटेक कोर्स कर सकते हैं. नीचे लिखे किसी भी संस्थान के बीटेक कोर्स में एडमिशन लेकर इसमें करियर बनाना आसान हो सकता है-

आईआईटी (दिल्ली, बॉम्बे, मद्रास, कानपुर, खड़गपुर) एनआईटी और आईआईआईटी बिट्स पिलानी, वीआईटी, मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रिसर्च के लिए IISc बेंगलुरु बेहतरीन विकल्प.

Mobile Engineer Jobs: नौकरी के अवसर और जॉब रोल

मोबाइल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके नीचे बताए गए जॉब रोल्स में करियर बनाने का ऑप्शन रहता है-

हार्डवेयर डिजाइन इंजीनियर सॉफ्टवेयर/OS डेवलपर मोबाइल एप्लिकेशन इंजीनियर नेटवर्क/कम्युनिकेशन एक्सपर्ट रिसर्च वैज्ञानिक (R&D)

Mobile Engineer Salary: मोबाइल इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है?

भारत में मोबाइल इंजीनियर का शुरुआती पैकेज 4-8 लाख रुपये प्रति वर्ष है. वहीं, इंटरनेशनल लेवल पर पैकेज की शुरुआत 70-90 लाख रुपये प्रति वर्ष बताया जाता है. टॉप IIT/IISc ग्रेजुएट्स को गूगल, एपल, सैमसंग जैसी कंपनियों से 1-2 करोड़ रुपये सालाना तक शुरुआती पैकेज का ऑफर मिल सकता है. यह क्षेत्र लगातार विकसित हो रहा है और इंजीनियरिंग की सही ब्रांच चुनकर स्टूडेंट्स मोबाइल टेक्नोलॉजी की क्रांति का हिस्सा बन सकते हैं.

Deepali Porwal

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...

और पढ़ें

First Published :

September 02, 2025, 11:16 IST

homecareer

बीटेक का यह कोर्स दिलाएगा करोड़ों का पैकेज, Google-Apple में मिलेगी नौकरी

Read Full Article at Source