बेरहम बेटे की करतूत से कांप उठा जयपुर, पीट-पीटकर ले ली मां की जान

3 hours ago

Last Updated:September 16, 2025, 10:10 IST

Jaipur News : राजधानी जयपुर बेरहम बेटे की खौफनाक करतूत से कांप उठी है. यहां बेटे ने अपनी ही मां को पीट-पीटकर मार डाला. हत्या की इस वारदात के पीछे कारण वाई-फाई का कनेक्शन का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी के बेटे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है.

बेरहम बेटे की करतूत से कांप उठा जयपुर, पीट-पीटकर ले ली मां की जानआरोपी के खिलाफ उसकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का केस भी दर्ज करा रखा है.

रोशन शर्मा.

जयपुर. राजधानी जयपुर के करधनी थाना इलाके में हत्या की दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक बेरहम बेटे ने अपनी मां को इस कदर पीटा की उसकी जान ही निकल गई. बेटे ने मां को पहले डंडे से मारा पीटा और फिर उसका गला दबा दिया. इससे उसकी मौत हो गई. यह वारदात वाई-फाई के कनेक्शन के विवाद को लेकर हुई बताई जा रही है. वारदात के बाद महिला के परिवार में कोहराम मच गया. आरोपी बेटे की पत्नी की उसे छोड़कर जा चुकी है. आरोपी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला भी दर्ज है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. जांच के दौरान गैस सिलेंडर को लेकर भी मां-बेटे में तकरार होने की बात सामने आ रही है.

एडिशनल डीसीपी जयपुर वेस्ट आलोक सिंघल ने बताया कि वारदात सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे निवारू रोड स्थित अरुण विहार कॉलोनी में हुई. वहां वाई-फाई कनेक्शन को लेकर बेटे नवीन का अपनी मां संतोष से झगड़ा हो गया. यह झगड़ा इतना बढ़ा कि नवीन ने अपनी मां के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. संतोष के साथ मारपीट होती देखकर बीच बचाव करने के लिए उसके पति और बेटियां आगे आईं. लेकिन नवीन के सिर पर खून सवार था.

बेटे ने पिता और बहनों को भी परवाह नहीं की
लिहाजा उसने उनकी भी परवाह नहीं की और मां संतोष की पिटाई करता. उसने मां के सिर पर डंडे से जोरदार वार किया और फिर उसका गला दबा दिया. इससे संतोष बेहोश हो गई थी. यह देखकर परिजन उसे अस्पताल लेकर भागे. वहां इलाज के दौरान संतोष की मौत हो गई. बकौल डीसीपी संतोष मूल रूप से हरियाणा के महेंद्रगढ़ की रहने वाली थी. उनके पति लक्ष्मण सिंह सेना से रिटायर्ड हैं और परिवार के साथ अरुण विहार कॉलोनी में रहते हैं.

आरोपी के खिलाफ यूपी में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज है
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी नवीन की शादी 2020 में हुई थी. लेकिन शादी के छह महीने बाद ही पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. पत्नी ने नवीन के खिलाफ उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दहेज प्रताड़ना का केस भी दर्ज कर रखा है. पुलिस ने आरोपी बेटे नवीन सिंह के खिलाफ हत्या का मामला केस दर्ज कर लिया है. बहरहाल पुलिस वह सभी एंगल से केस की जांच कर रही है.

Sandeep Rathore

संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...और पढ़ें

संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...

और पढ़ें

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

First Published :

September 16, 2025, 10:06 IST

homerajasthan

बेरहम बेटे की करतूत से कांप उठा जयपुर, पीट-पीटकर ले ली मां की जान

Read Full Article at Source