बॉयफ्रेंड वाली लड़कियों को ये जरूर जानना चाहिए...तबाह हो गई जिंदगी, अब पछतावा

1 day ago

Last Updated:April 01, 2025, 12:15 IST

Crime news: हैदराबाद में एक युवती की शादी उसके पूर्व प्रेमी की हरकतों की वजह से रद्द हो गई. प्रेमी ने उसकी निजी तस्वीरें भावी ससुराल वालों को भेज दीं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बॉयफ्रेंड वाली लड़कियों को ये जरूर जानना चाहिए...तबाह हो गई जिंदगी, अब पछतावा

प्रतीकात्मक तस्वीर

आज के समय में लड़कियों के लिए बॉयफ्रेंड होना आम बात हो गई है. कई बार, एक ही लड़की के एक से अधिक बॉयफ्रेंड हो सकते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जिनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं होता. लेकिन जिनका कोई बॉयफ्रेंड है, उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है. कई बार रिश्तों में की गई छोटी-छोटी लापरवाहियां बड़ी मुसीबत का कारण बन सकती हैं. हाल ही में हैदराबाद में हुई एक घटना ने इस ओर ध्यान खींचा है, जिसमें एक लड़की की शादी उसके पूर्व प्रेमी की हरकतों के कारण टूट गई.

शादी से पहले सामने आया कड़वा सच
हैदराबाद में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़की की शादी तय हो चुकी थी. वह अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही थी, लेकिन तभी उसके अतीत की एक गलती ने उसके भविष्य पर असर डाल दिया. लड़की के पूर्व प्रेमी ने उसकी निजी तस्वीरें उसके होने वाले ससुराल वालों को भेज दीं, जिससे उसकी शादी रद्द हो गई. यह घटना किसी फिल्मी कहानी जैसी लग सकती है, लेकिन यह हकीकत है.

2019 में हुई थी मुलाकात, फिर शुरू हुआ बुरा दौर
पीड़िता की आरोपी युवक से मुलाकात साल 2019 में हुई थी. दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर रिश्ता आगे बढ़ा. इस दौरान लड़के ने लड़की से उसका ओटीपी मांग लिया और यह बहाना बनाया कि उसका फोन काम नहीं कर रहा है. लड़की को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि उसका प्रेमी आगे चलकर उसकी ज़िंदगी के सबसे बड़े फैसले को प्रभावित कर देगा. ओटीपी मिलने के बाद लड़के को उसके फोन और कॉन्टैक्ट्स तक पहुंच मिल गई. इसके बाद जब भी लड़की उसके कॉल्स या मैसेज का जवाब नहीं देती थी, तो वह उसे परेशान करने लगता था.

ब्लैकमेलिंग और धमकियों से बिगड़ी हालत
लड़के ने केवल लड़की को परेशान करना ही शुरू नहीं किया, बल्कि उसके दोस्तों और परिवार के लोगों को भी कॉल कर अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया. अगर उसकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तो वह लड़की को धमकी देता था कि वह उसकी निजी तस्वीरें लीक कर देगा. जब लड़की की शादी तय हुई, तब आरोपी ने उसकी अंतरंग तस्वीरें उसके ससुराल वालों को भेज दीं. इससे शादी टूट गई और लड़की मानसिक तनाव में आ गई.

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
जब यह मामला सामने आया, तो पीड़िता ने मेडिपल्ली पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ साइबर क्राइम और उत्पीड़न से जुड़े कानूनों के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

First Published :

April 01, 2025, 12:15 IST

homenation

बॉयफ्रेंड वाली लड़कियों को ये जरूर जानना चाहिए...तबाह हो गई जिंदगी, अब पछतावा

Read Full Article at Source