Last Updated:October 01, 2025, 12:43 IST
पूर्वी अरुणाचल में ‘एक्सरसाइज ड्रोन कवच’ के तहत भारतीय सेना और ITBP ने आधुनिक ड्रोन तकनीक व काउंटर-ड्रोन सिस्टम्स का परीक्षण कर भविष्य के युद्ध की तैयारी दिखाई.
Source: Ministry of Defence / ड्रोन कवच अभ्यासपूर्वी अरुणाचल की दुर्गम घाटियों में 25 से 28 सितम्बर तक आसमान पर उड़ते ड्रोन और ज़मीन से उन्हें निशाना बनाते भारतीय सैनिकों का नज़ारा देखने को मिला. यह था भारतीय सेना के ‘एक्सरसाइज ड्रोन कवच’ का दृश्य, जिसने दिखा दिया कि सेना अब सिर्फ़ पारंपरिक युद्ध नहीं, बल्कि भविष्य के ड्रोन युद्धक्षेत्र के लिए भी पूरी तरह तैयार है.
Source: Ministry of Defence
Source: Ministry of Defence
अभ्यास के दौरान कई तरह की रणनीतिक गतिविधियाँ और युद्ध परिस्थितियाँ रची गईं. इनमें खास तौर पर निशाना साधना, सक्रिय और निष्क्रिय काउंटर-ड्रोन उपायों का इस्तेमाल, और दुश्मन ड्रोन को समय रहते निष्क्रिय करना (Target Neutralisation) शामिल रहा. यह सब सिम्युलेटेड परिस्थितियों में किया गया, ताकि असली युद्ध की तरह अनुभव हासिल हो सके.
Source: Ministry of Defence
इसके साथ ही, हाल ही में यूनिट स्तर पर बनाए गए नए ढाँचे को भी अभ्यास में शामिल किया गया. इनके ज़रिए सेना ने नई रणनीतियाँ, तरीके और प्रक्रियाएँ (Tactics, Techniques and Procedures) विकसित कीं, ताकि वे भविष्य के अभियानों और ऑपरेशनल ज़रूरतों के अनुसार इस्तेमाल किए जा सकें.
एंटी-ड्रोन की चुनौतियाँ
ड्रोन युद्ध का सबसे कठिन पहलू यह है कि दुश्मन के ड्रोन बेहद छोटे आकार में भी हो सकते हैं, बहुत नीचे उड़ सकते हैं और झुंड (Swarm) बनाकर हमला कर सकते हैं. ऐसे में उन्हें समय रहते पहचानना और नष्ट करना आसान नहीं होता. इसके अलावा ड्रोन का इस्तेमाल जासूसी, निगरानी और हथियार पहुँचाने जैसे कामों में लगातार बढ़ रहा है. इन चुनौतियों से निपटने के लिए केवल पारंपरिक हथियार काफी नहीं हैं. सेना को इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम, लेज़र हथियार और इंटीग्रेटेड सेंसर नेटवर्क जैसी नई तकनीकों की ज़रूरत है, जिन पर अब तेजी से काम किया जा रहा है.
Source: Ministry of Defence
भारतीय सेना का कहना है कि इस अभ्यास से मिले अनुभव और जानकारियाँ भविष्य के युद्धक्षेत्र को समझने और ड्रोन युद्ध में जीत सुनिश्चित करने में मदद करेंगे. ‘एक्सरसाइज ड्रोन कवच’ भारतीय सेना के निरंतर आधुनिकीकरण और तकनीक अपनाने की दिशा में एक अहम कदम है, जो आने वाले समय में उसे ऑपरेशनल एक्सीलेंस हासिल करने में सक्षम बनाएगा.
Mohit Chauhan brings over seven years of experience as an Editorial Researcher, specializing in both digital and TV journalism. His expertise spans Defense, Relations, and Strategic Military Affai...और पढ़ें
Mohit Chauhan brings over seven years of experience as an Editorial Researcher, specializing in both digital and TV journalism. His expertise spans Defense, Relations, and Strategic Military Affai...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
October 01, 2025, 12:43 IST

3 weeks ago
