Last Updated:March 19, 2025, 15:33 IST
Bullet Train: भारत की पहली हावड़ा-वाराणसी बुलेट ट्रेन जल्द शुरू होगी. 350 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ने वाली यह ट्रेन बिहार, यूपी और बंगाल के प्रमुख शहरों को जोड़ेगी. 760 किमी लंबे रूट पर एलिवेटेड ट्रैक तैयार क...और पढ़ें

प्रतीकात्मक तस्वीर
भारतीय रेलवे लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और यात्री सुविधाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ने में जुटा है. देश ने ‘वंदे भारत’ ट्रेन का गर्मजोशी से स्वागत किया, लेकिन अब एक और बड़ा बदलाव आने वाला है. बुलेट ट्रेन के रूप में रेलवे का एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है, जिससे यात्री कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.
बुलेट ट्रेन का रूट और तैयारी
हावड़ा-वाराणसी बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन (एनएचएससी) ने रूट चार्ट जारी कर दिया है. इस हाई-स्पीड रेल सेवा के लिए एलिवेटेड ट्रैक बनाने की योजना है, जिसका भूमि सर्वेक्षण भी शुरू हो चुका है. बताया जा रहा है कि यह बुलेट ट्रेन बिहार के 28 गांवों से होकर गुजरेगी और उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के प्रमुख शहरों को जोड़ेगी.
गति और प्रमुख स्टेशनों की जानकारी
यह बुलेट ट्रेन लगभग 350 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज़ गति से दौड़ेगी, जिससे वाराणसी से हावड़ा तक का सफर दो घंटे से भी कम समय में पूरा किया जा सकेगा. इस रूट पर ट्रेन जिन स्थानों से होकर गुजरेगी, उनमें ढोल बीघा, तीरा, बाउरी, नोर्मा, सुकियामा, कैरोआ, गिंजी, सिसरा, शर्मा, डुमरी, नंदना, दमोआ, भारथु, समरबंद, कोरमन, शाहपुर, बंधुगंज, गंधार, पेउटा, किस रामपुर, मोहम्मदपुर, अब्दाल, चारुई, बिष्णुपुर ओकरी, जैतपुर कुरुआ, मिल्की, देवरा और शादीपुर शामिल हैं.
पूर्वी भारत को नई रफ्तार
यह बुलेट ट्रेन पूर्वी भारत के प्रमुख शहरों वाराणसी, बक्सर, पटना, गया, धनबाद और कोलकाता को जोड़ेगी. इस परियोजना के तहत बिहार में कुल पांच स्टेशन प्रस्तावित हैं. कुल 760 किलोमीटर लंबे इस मार्ग का निर्माण दो चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में इसे वाराणसी से हावड़ा तक बनाया जाएगा, जिसके बाद इसे दिल्ली से जोड़ा जाएगा.
यात्रियों को नई सुविधा का इंतजार
भारतीय रेलवे की इस महत्त्वाकांक्षी योजना से यात्री सुविधाजनक और तेज़ सफर का अनुभव कर सकेंगे. आम जनता में इस ट्रेन को लेकर जबरदस्त उत्सुकता बनी हुई है और सभी को इसकी पहली झलक पाने का बेसब्री से इंतजार है.
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
March 19, 2025, 15:33 IST