भारत के लोग तुर्की का सेब न लें, बल्कि हिमाचल का सेब खाएं: गिरिराज सिंह

7 hours ago

Last Updated:May 25, 2025, 18:49 IST

Giriraj Singh News: केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने पालमपुर में बॉब आर्गेनिक्स खाद इकाई का उद्घाटन किया और आईएचबीटी के छात्रों से बातचीत की. उन्होंने आंद्रेटा में मिट्टी के बर्तन बनाने वाले संस्थान का दौ...और पढ़ें

 गिरिराज सिंह

केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह. (फाइल फोटो)

पालमपुर. केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने पालमपुर में पंचरुखी के ब्याडा में बॉब आर्गेनिक्स खाद उत्पादन इकाई का उद्घाटन किया. मंत्री ने आईएचबीटी के छात्रों से भी वार्तालाप किया और इस प्लांट के बारे में जानकारी हासिल की इसके उपरांत वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने आंद्रेटा में मिट्टी के बर्तन बनाने वाले संस्थान का भी दौरा किया यहां पर मंत्री ने खुद मिट्टी का बर्तन भी बनाया और यहां के स्थानीय लोगों से इस काम को आगे बढ़ाने की अपील की है.

सीएसआईआर-हिमालयी जैवसंसाधन प्रौद्योगिकी संस्थान (सीएसआईआर-आईएचबीटी) पालमपुर में स्थित है. मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हमारा मंत्रालय राज्यों के साथ जुड़ा हुआ मंत्रालय है और जिस पॉटरी को मैं देखने आया हूं यह भी हैंडीक्राफ्ट का ही एक पार्ट है और पौराणिक कला है. गिरिराज सिंह ने कहा कि जब यहां मुंबई की छात्रा इस काम को सीखने आ सकती है तो यहां के स्थानीय लोग क्यों नहीं आ सकते. ये केवल कला नहीं है बल्कि यह रोजगार का बड़ा साधन है. हैंडीक्राफ्ट बहुत बड़ा सेक्टर है. आईएचबीटी ग्रामीण हिमाचल की आमदनी को बढ़ाने में अहम रोल निभा सकता है.

गिरिराज सिंह ने कहा कि हिमाचल सांस्कृतिक टूरिज्म, आध्यात्मिक टूरिज्म और प्राकृतिक टूरिज्म का केंद्र हैं. अगर इसके साथ फ्लोरीकल्चर को जोड़ा जाए तो और भी टूरिज्म के आयाम बढ़ेंगे. आईएचबीटी कांगड़ा जिले को फ्लोरीकल्चर से जोड़ सकता है. फ्लोरीकल्चर में अपार संभावनाएं हैं.

भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया सीमा संघर्ष और चीन, तुर्की जैसे देशों के पाक को सहयोग करने पर भी गिरिराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भारत का सौभाग्य है कि भारत बहुत बड़ा देश है और भारत में डोमेस्टिक चीजों की मांग ज्यादा है. जिस तरह से तुर्की ने भारत के दुश्मन देश का साथ दिया है तो भारत के लोग तुर्की का सेब न लें, बल्कि हिमाचल का सेब खाएं.

गिरिराज सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के मुद्दे पर भारत का रुख स्पष्ट करने विदेश गए डेलिगेशन को लेकर कहा, “डेलिगेशन अपनी बात रखेगा. डेलिगेशन भेजना यह कोई नई चीज नहीं है. 1994 में अटल बिहारी वाजपेयी भी संयुक्त राष्ट्र जा चुके थे. गिरिराज सिंह ने ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद अगर कांग्रेस को समझ नहीं आ रहा है तो कुछ नहीं किया जा सकता है.”

वहीं, पाकिस्तान अगर आगे कोई नापाक हरकत करता है तो भारत का रुख स्पष्ट है. गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कह दिया है कि अगर कोई भी आतंकी हमला हुआ तो इसे युद्ध समझा जाएगा.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Palampur,Kangra,Himachal Pradesh

homenation

भारत के लोग तुर्की का सेब न लें, बल्कि हिमाचल का सेब खाएं: गिरिराज सिंह

Read Full Article at Source