भारत-चीन बॉर्डर पर क्या चल रहा, वेस्टर्न कमान के चीफ ने आखिर क्यों दी चेतावनी?

1 hour ago

Last Updated:December 08, 2025, 05:57 IST

Indian Army On China Border: लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कातियार ने कहा कि भारत को चीन और पाकिस्तान दोनों सीमाओं पर हर समय पूरी तरह तै यार रहना जरूरी है. उन्होंने ऑपरेशनल रेडीनेस से समझौता न करने पर जोर दिया और सेना की निष्पक्षता और धर्मनिरपेक्षता बनाए रखने की बात कही.

भारत-चीन बॉर्डर पर क्या चल रहा, वेस्टर्न कमान के चीफ ने आखिर क्यों दी चेतावनी?पश्चिमी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कातियार ने भारतीय सेना की तैयारियों पर जोर दिया.

भारतीय सेना के पश्चिमी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कातियार ने रविवार को साफ शब्दों में कहा कि भारत को चीन और पाकिस्तान दोनों मोर्चों पर हर समय पूरी तरह तैयार रहना होगा. उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि देश की सीमाओं पर खतरे लगातार बने हुए हैं और इनसे निपटने के लिए किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जा सकती.

लेफ्टिनेंट जनरल कातियार ने कहा कि सेना की तैयारियों से किसी भी सूरत में समझौता नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा, ‘सबसे पहली और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारी ऑपरेशनल तैयारियों से कोई समझौता नहीं होना चाहिए. चाहे वह चीन के साथ हमारी उत्तरी सीमाएं हों या फिर पश्चिमी सीमा, खतरा हर समय बना रहता है.’ उन्होंने यह भी जोड़ा कि बदलते सुरक्षा परिदृश्य को देखते हुए सेना को हर वक्त अलर्ट रहना होगा और किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहना होगा.

भारतीय सेना की सबसे बड़ी ताकत क्या?

उन्होंने कहा कि सेना लगातार अपनी क्षमताओं को मजबूत कर रही है, लेकिन इसके साथ-साथ उन मूल मूल्यों को भी बनाए रखना उतना ही जरूरी है, जो भारतीय सेना की पहचान हैं. लेफ्टिनेंट जनरल कातियार ने कहा, ‘यह बेहद जरूरी है कि हमारी ऑपरेशनल तैयारियों में कोई कमी न रहे. इसके साथ ही मैं सशस्त्र बलों को एक और संदेश देना चाहता हूं कि हमें अपनी सेना के निष्पक्ष और धर्मनिरपेक्ष स्वरूप को हमेशा बनाए रखना है.’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय सेना राजनीति से ऊपर उठकर केवल राष्ट्रहित में काम करती रही है और आगे भी ऐसा ही होना चाहिए.

हाल ही में पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव का जिक्र करते हुए पश्चिमी कमान प्रमुख ने कहा कि जब भी दुश्मन देश ने भारत के खिलाफ नापाक हरकत करने की कोशिश की है, भारतीय सेना ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने कहा, ‘दोनों ही मोर्चों पर खतरे मौजूद हैं. हाल ही में जब पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण आतंकी गतिविधि को अंजाम देने की कोशिश की, तो हमने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उन्हें करारा और मुहतोड़ जवाब दिया.’ उनके इस बयान को हाल के सैन्य अभियानों और सीमा पर जवाबी कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है.

चीन सीमा को लेकर क्या बोले वेस्टर्न कमांड के चीफ?

लेफ्टिनेंट जनरल कातियार ने यह भी कहा कि भले ही पश्चिमी मोर्चे पर पाकिस्तान की ओर से लगातार चुनौतियां मिलती रहती हैं, लेकिन उत्तरी सीमा पर चीन से जुड़े खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा, ‘पश्चिमी सीमा पर हमें हर समय सतर्क रहना पड़ता है, लेकिन इसके साथ ही हमें चीन की सीमा पर भी उतनी ही चौकसी बनाए रखनी होगी. दोनों ही मोर्चों पर चौबीसों घंटे तैयारी बनाए रखना अनिवार्य है.’

उनके इस बयान को ऐसे समय में अहम माना जा रहा है, जब भारत की सीमाओं पर सुरक्षा चुनौतियां लगातार बदल रही हैं और क्षेत्रीय तथा वैश्विक हालात भी तेजी से करवट ले रहे हैं. सेना प्रमुख का यह साफ संदेश है कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसके लिए हर स्तर पर सतर्कता, अनुशासन और पेशेवर प्रतिबद्धता जरूरी है.

About the Author

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

Location :

Fatehgarh,Farrukhabad,Uttar Pradesh

First Published :

December 08, 2025, 05:57 IST

homenation

भारत-चीन बॉर्डर पर क्या चल रहा, वेस्टर्न कमान के चीफ ने आखिर क्यों दी चेतावनी?

Read Full Article at Source