Last Updated:April 25, 2025, 20:51 IST
ईरान ने पाकिस्तान और भारत के बीच मौजूद तनाव में मध्यस्थता की पेशकश की है. उसके विदेश मंत्री ने एक ट्वीट करके कहा कि दोनों देशों के साथ ईरान का भाईचारे और पड़ोसी का संबंध है.

पहलगाम हमले के बाद ईरान ने भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की है.(Image:PTI)
हाइलाइट्स
ईरान ने भारत-पाक तनाव में मध्यस्थता की पेशकश की.ईरान ने भारत को शांति बनाए रखने की नसीहत दी.ईरान के विदेश मंत्री ने ट्वीट कर भाईचारे का संदेश दिया.नई दिल्ली. पाकिस्तान के पाले- पोसे भाड़े के आतंकियों ने कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में मासूम टूरिस्टों को अपनी गोलियों का निशाना बनाया. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए. इनमें पाकिस्तान के साथ सिंधु नदी जल संधि को खत्म करना और सभी पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करना शामिल है. इसके साथ ही पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक का डर भी सता रहा है. पूरे पाकिस्तान की सेना इस समय दहशत के साए में जी रही है.
भारत पर हुए हमले के कारण पूरी दुनिया में शोक की लहर है. करीब- करीब हर देश ने भारत के साथ सहानुभूति और समर्थन जताया है. इसके बावजूद पाकिस्तान अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है. ऐसे वक्त में ईरान ने एक बेतुका बयान जारी करके भारत को शांति कायम रखने की नसीहत देने की कोशिश की है. ईरान ने पाकिस्तान को तो कुछ नहीं कहा, मगर भारत को भाईचारे और अमन की नसीहत देने में पीछे नहीं रहा है. ईरान के विदेश मंत्री ने एक ट्वीट करके कहा कि भारत और पाकिस्तान, ईरान के भाईचारे वाले पड़ोसी हैं. जो सदियों पुराने सांस्कृतिक और सभ्यता के संबंधों से जुड़े हैं. अन्य पड़ोसियों की तरह, हम उन्हें अपनी सबसे पहली प्राथमिकता मानते हैं.
ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि इस कठिन समय में अधिक समझदारी बनाने के लिए वह इस्लामाबाद और नई दिल्ली में अपने ऑफिसों का इस्तेमाल करने के लिए तैयार है. ईरान के विदेश मंत्री ने फारसी कवि सादी की लिखी एक कविता का भी हवाला दिया. इस तरह देखा जाए तो भारत और पाकिस्तान के संबंधों में पैदा तनाव को देखते हुए ईरान अपनी मध्यस्थता की पेशकश कर रहा है.
भारत का हाइपरसोनिक धमाका! 1000 सेकंड का सफल परीक्षण, पाकिस्तान की खैर नहीं
मगर ऐसा करने में वो भूल गया कि हमेशा पाकिस्तान आतंकियों को समर्थन देता रहता है. जिसका माकूल जवाब देना भारत की मजबूरी है. ईरान पहले भी कई मौकों पर पाकिस्तान का बचाव करने की कोशिश कर चुका है. उसके नेता कई इंटरनेशनल फोरमों पर कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान का पक्ष ले चुके हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 25, 2025, 20:51 IST