Last Updated:April 25, 2025, 21:02 IST
RIL Q4 Results : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को वित्तवर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही के रिजल्ट जारी किए. कंपनी ने बताया कि उसका शुद्ध मुनाफा पिछले साल की समान अवधि से 6.4 फीसदी बढ़कर 22,611 करोड़ रुपये हो गय...और पढ़ें

रिलायंस ने 5.5 रुपये प्रति शेयर लाभांश की घोषणा की है.
हाइलाइट्स
रिलायंस का शुद्ध मुनाफा 22,611 करोड़ रुपये हुआ.शुद्ध मुनाफे में 6.4% की वृद्धि दर्ज की गई.प्रति शेयर 5.5 रुपये का डिविडेंड मिलेगा.नई दिल्ली. बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) को मार्च में खत्म आखिरी तिमाही में 22,611 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. कंपनी ने शुक्रवार को जारी अपने तिमाही रिजल्ट में बताया कि सालाना आधार पर उसके शुद्ध मुनाफे में 6.4 फीसदी वृद्धि हुई है, जबकि टैक्स के पूर्व मुनाफा भी 5 फीसदी बढ़कर 29,103 करोड़ रुपये पहुंच गया है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी ने पिछले वित्तवर्ष 2024-25 में 10,71,174 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कंसोलिडेटेड रेवेन्यू यानी कुल कमाई प्राप्त की. यह पिछले वर्ष की तुलना में 7.1% अधिक है. कंपनी का सालाना EBITDA भी 2.9% की दर से बढ़कर 1,83,422 करोड़ रुपये पहुंच गया है. हालांकि, कंपनी पर कर्ज की राशि थोड़ी बढ़ गई है. रिलायंस पर अब 1,17,083 करोड़ रुपये का कर्ज है. मार्च तिमाही में कंपनी ने 2,88,138 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट किया, जो पिछले साल के मुकाबले 8.8% ज़्यादा है.
जियो मुनाफा 26 फीसदी बढ़ा
मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में जियो प्लेटफॉर्म्स का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 25.7 फीसदी बढ़कर 7,022 करोड़ रुपये पहुंच गया है. कंपनी का EBIDTA भी पिछले साल से 18.5% बढ़कर 17,016 करोड़ रुपये हो गया है. पिछली तिमाही में जियो ने 61 लाख नेट ग्राहक जोड़े और कुल ग्राहकों की संख्या 48 करोड़ 82 लाख पहुंच गई है. कंपनी हर ग्राहक से कमाई 206.2 रुपये तक पहुंच गई है और ग्राहकों की डाटा खपत औसतन 33.6 जीबी/माह प्रति व्यक्ति हो गई.
रिटेल कारोबार ने भी दिखाया दम
रिलायंस रिटेल ने भी मार्च तिमाही में दमदार प्रदर्शन किया और 88,620 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जुटाया. यह पिछले साल के मुकाबले 15.7 फीसदी बढ़ गया है. कंपनी का EBITDA भी 14.3% मजबूती के साथ 6,711 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इस दौरान कंपनी ने 1,085 नए स्टोर भी खोले और कुल स्टोर्स की संख्या 19,340 पहुंच गई है. रिलायंस रिटेल की कंज्यूमर ब्रैंड्स भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाली FMCG कंपनी बन गईं हैं. ऑपरेशन के दूसरे वर्ष में ही उसकी बिक्री का आंकड़ा 11,450 करोड़ पार कर गया है.
तेल बिजनेस में दिखी सुस्ती
बीते वित्तवर्ष की आखिर तिमाही में कंपनी का ऑयल टू कंज्यूमर (ओटूसी) बिजनेस का राजस्व 0.4% घटकर 6,440 करोड़ रहा. गैस का कम उत्पादन और केजीडी6 का कम ऑइल ऑफटेक इसकी वजह रही. हालांकि, इसके प्रभाव को केजीडी6 फील्ड की गैस के बढ़े हुए दाम और सीबीएम के बढ़े हुए उत्पादन ने काफी हद तक कम कर दिया. ओटूसी व्यवसाय का EBITDA 10.0% गिरकर 15,080 करोड़ रहा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 25, 2025, 20:31 IST