पुलवामा में एक और लश्कर आतंकी का ठिकाना जमींदोज, कुलगाम में 3 मददगार भी दबोचे

10 hours ago

Last Updated:April 25, 2025, 22:53 IST

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम हमले के तीन दिन बाद, गुरुवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने तीन आतंकवादियों के घर ढहा दिए. कुलगाम से तीन ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGWs) भी पकड़े गए.

पुलवामा में एक और लश्कर आतंकी का ठिकाना जमींदोज, कुलगाम में 3 मददगार भी दबोचे

कुलगाम में 3 ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों की कार्रवाई लगातार तेज हो रही है. ताजा घटनाक्रम में पुलवामा जिले के मुरन इलाके में सक्रिय आतंकी एहसान शेख का घर विस्फोटक लगाकर जमींदोज कर दिया गया. लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा एहसान घाटी में लंबे समय से सक्रिय रहा है और उस पर कई आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं. इसके अलावा कुलगाम जिले में तीन ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGWs) को गिरफ्तार किया गया है. इनकी गिरफ्तारी के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए. OGWs आतंकियों को पनाह देने, सामान पहुंचाने और जानकारी मुहैया कराने जैसे काम करते हैं, जो आतंकी नेटवर्क की रीढ़ माने जाते हैं.

DGP खुद चलवा रहे ऑपरेशन

पूरे जम्मू-कश्मीर, खासकर दक्षिण कश्मीर के चार जिलों- पुलवामा, अनंतनाग, शोपियां और कुलगाम में आतंक के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस महानिदेशक (DGP) नलिन प्रभात खुद इस ऑपरेशन की कमान संभाले हुए हैं. उन्होंने चारों ज़िलों का दौरा कर सुरक्षाबलों को निर्देश दिया कि आतंकियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कोई नरमी न बरती जाए.

बीते 48 घंटों में 10 से अधिक आतंकी सहयोगी गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि बांदीपोरा में एक OGW को ढेर किया गया. लगातार चल रही छापेमारी और तलाशी अभियानों से आतंकी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है.

दिन ही ही ढहाए दो आतंकियों के घर

इससे पहले, प्रशासन ने पहलगाम हमले से जुड़े दो आतंकियों, आदिल ठोकर और आसिफ शेख के घरों को भी विस्फोट से ध्वस्त कर दिया. आदिल ठोकर को 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, जिसमें 26 पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ठोकर 2018 में पाकिस्तान गया था और वहां आतंकी ट्रेनिंग लेकर लौटने के बाद लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहा था.

पुलिस ने आदिल, हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान और अली भाई उर्फ तल्हा के स्केच जारी किए हैं. तीनों आतंकियों पर 20-20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस ने जनता से अपील की है कि इनकी जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

Location :

Pahalgam,Anantnag,Jammu and Kashmir

First Published :

April 25, 2025, 22:53 IST

homenation

पुलवामा में एक और लश्कर आतंकी का ठिकाना जमींदोज, कुलगाम में 3 मददगार भी दबोचे

Read Full Article at Source