फ्री में ठंडा पानी! इस स्टेशन पर चल रही सेवा के बारे में जान दिल हो जाएगा खुश

5 hours ago

Last Updated:April 26, 2025, 07:44 IST

Navsari News: नवसारी रेलवे स्टेशन पर जैन युवा मंडल और गौ सेवा मित्र मंडल ने गर्मियों में यात्रियों के लिए ठंडे पानी की सेवा शुरू की है. रोजाना 2000 लीटर पानी की व्यवस्था की जाती है, जिसका यात्री लाभ उठा रहे हैं...और पढ़ें

फ्री में ठंडा पानी! इस स्टेशन पर चल रही सेवा के बारे में जान दिल हो जाएगा खुश

नवसारी रेलवे स्टेशन पर जैन युवा मंडल की ठंडे पानी की सेवा शुरू.

हाइलाइट्स

नवसारी स्टेशन पर ठंडे पानी की सेवा शुरू हुई.रोजाना 2000 लीटर पानी की व्यवस्था की जाती है.जैन युवा मंडल ने गर्मियों में सेवा शुरू की.

नवसारी: दक्षिण भारत से आने वाली सभी ट्रेनें नवसारी रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती हैं. यहां दिनभर बड़ी संख्या में यात्री आते-जाते रहते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए गर्मियों के मौसम में ठंडे पानी की सेवा शुरू की गई है. गर्मियों में लोग प्यासे न रहें और आसानी से उन्हें पानी मिल सके, इस उद्देश्य से नवसारी में काम कर रही एक संस्था ने यह सेवा शुरू की है.

“जीवन अंजलि थाजो मारुं जीवन अंजलि थाजो… भूख्या काजे भोजन बनजो तर्स्याणुं जल थाजो…” करसंदास माणेक की इस पंक्ति को नवसारी के जैन युवा मंडल और गौ सेवा मित्र मंडल सही मायने में सार्थक कर रहे हैं.

ठंडे पानी की सेवा का लाभ लेने की अपील
गौरतलब है कि नवसारी रेलवे स्टेशन पर पूरे दिन ट्रेनों की आवाजाही होती रहती है, जिससे यात्रियों की भारी भीड़ रहती है. ऐसे में गर्मियों के मौसम में यात्रियों को आसानी से पानी मिल सके, इस उद्देश्य से नवसारी के जैन युवा मंडल और गौ सेवा मित्र मंडल के सहयोग से पानी की सेवा शुरू की गई है.

जैन युवा मंडल के कार्यकर्ता हिमेंद्र शाह ने लोकल 18 से बातचीत में बताया, “नवसारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 पर हमने ठंडे पानी की सेवा शुरू की है. आम जनता और रेलवे स्टेशन के यात्रियों से इसका लाभ लेने की अपील है.”

ढाई महीने तक पानी की व्यवस्था की जाती है
जैन युवा मंडल द्वारा नवसारी रेलवे स्टेशन पर ढाई महीने तक पानी की व्यवस्था की जाती है और रोजाना 100 पानी के ड्रम रखे जाते हैं, यानी 2000 लीटर पानी की व्यवस्था रोज की जाती है. पिछले पांच साल से जैन युवा मंडल इस तरह से लोगों की सेवा कर रहा है, ताकि कड़ी गर्मी में भी लोगों को ठंडा पानी मिल सके.

First Published :

April 26, 2025, 07:44 IST

homenation

फ्री में ठंडा पानी! इस स्टेशन पर चल रही सेवा के बारे में जान दिल हो जाएगा खुश

Read Full Article at Source